धनबाद जेल दूसरी जगह शिफ्ट होगा
धनबाद: धनबाद जेल दूसरी जगह शिफ्ट होगा. जिला प्रशासन इसके लिए जमीन की तलाश कर रहा है. जेल आइजी शैलेंद्र भूषण ने रविवार को धनबाद मंडल कारा के निरीक्षण के बाद पत्रकारों को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि धनबाद मंडल कारा में सुरक्षा व्यवस्था की कमी है. ज्यादा भीड़-भाड़ भी है. फिलहाल यहां लगभग […]
धनबाद: धनबाद जेल दूसरी जगह शिफ्ट होगा. जिला प्रशासन इसके लिए जमीन की तलाश कर रहा है. जेल आइजी शैलेंद्र भूषण ने रविवार को धनबाद मंडल कारा के निरीक्षण के बाद पत्रकारों को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि धनबाद मंडल कारा में सुरक्षा व्यवस्था की कमी है. ज्यादा भीड़-भाड़ भी है. फिलहाल यहां लगभग 1347 बंदी हैं.
जबकि सुरक्षाकर्मी मात्र 850 हैं. विभाग द्वारा बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बहुत जल्द सुरक्षाकर्मियों की बहाली की जायेगी. बंदियों के लिए अतिरिक्त वार्ड बनाने की भी योजना है. आवश्यकता अनुसार 40 से 50 अतिरिक्त वार्ड बनाया जायेगा. अगर जिला प्रशासन को जमीन मिल जाती है तो पूरा जेल वहां शिफ्ट कर दिया जायेगा. इससे कई तरह की खामियां समाप्त हो जायेगी. प्राइवेट में काम करने वाले पुराने कर्मचारियों को स्थायी करने पर भी विचार चल रहा है.
पीड़ित परिजनों को मिलेगा राशि : आइजी ने बताया कि सरकार ने पीड़ित कल्याण कोष योजना की शुरुआत की है. इस कोष में सजायाफ्ता कैदी की कमाई रकम का एक तिहाई राशि उस पीड़ित परिवार को दिया जायेगा, जिसके कारण वह जेल में है. इसके लिए पीड़ित परिवार जेल अधीक्षक को आवेदन दे सकते हैं. डीसी के पास भी आवेदन दिया जा सकता है. जांच के उपरांत उन्हें रुपया दिया जायेगा.
काम नहीं कर रहा है जैमर
आइजी ने बताया कि धनबाद मंडल कारा का जैमर अच्छे से काम नहीं कर रहा है. टू जी जैमर लगा हुआ है अब थ्री जी जैमर लगाना है. इसके लिए गृह विभाग को लिख कर दिया गया है. एक कंपनी इस पर काम कर रही है. उसके बाद सभी जैमर ठीक कर लिये जायेंगे. उन्होंने जेल से फोन कर रंगदारी मांगने की बात से साफ इनकार किया और कहा कि इस तरह की कोई जानकारी जिला प्रशासन ने नहीं दी है. जबकि हो सकता है कि पुलिस को संदेह हो सकता है. निरीक्षण के दौरान उन्होंने जो कमियां नजर आयी उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया.