समाज सुधारक नहीं, मनोरंजन करते हैं : ओम पुरी

धनबाद: बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार ओमपुरी ने कहा कि हमलोग समाज सुधारक नहीं, दर्शकों का मनोरंजन करते हैं. कुछ विषय होता है जो सीधे जीवन में प्रभाव डालता है, लेकिन कुछ ऐसे विषय भी होते हैं जो चर्चा में रहते हैं. मेरा मानना है कि फिल्म में अपशब्द देने का मतलब यह नहीं है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 8:57 AM
धनबाद: बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार ओमपुरी ने कहा कि हमलोग समाज सुधारक नहीं, दर्शकों का मनोरंजन करते हैं. कुछ विषय होता है जो सीधे जीवन में प्रभाव डालता है, लेकिन कुछ ऐसे विषय भी होते हैं जो चर्चा में रहते हैं. मेरा मानना है कि फिल्म में अपशब्द देने का मतलब यह नहीं है कि फिल्म सफल होगी.

मैं इसके पक्ष में नहीं हूं. वह आज यहां ‘द लायन’ फिल्म की शूटिंग में आये थे. प्रभात खबर से बातचीत में ओम पुरी ने कहा कि इस फिल्म में वह रोबिन हूड की भूमिका में हैं. यह फिल्म माफिया पर आधारित है. गैंग्स का वह बॉस हैं और गरीबों की मदद करते हैं. उन्होंने कहा : धनबाद पहली बार आया हूं. यहां के लोग काफी अच्छे हैं. धनबाद का नाम सुना था. यहां कोयला का कारोबार व खदान हैं. सोमवार को खड़ेश्वरी मंदिर में द लायन फिल्म की शूटिंग हुई. ओम पुरी की एक झलक पाने के लिए पब्लिक की काफी भीड़ थी. एसपी राकेश बंसल अपनी पत्नी मेघना बंसल के साथ शूटिंग देखने आये थे. शूटिंग के बाद ओम पुरी शहर घूमने निकल गये.

अच्छा शहर है धनबाद : मिलिंद गुणाजी
बॉलीवुड कलाकार मिलिंद गुणाजी ने कहा कि धनबाद पहली बार आया हूं. काफी अच्छा शहर है. गैग्स ऑफ वासेपुर फिल्म में धनबाद के बारे में जानने का मौका मिला. यहां के लोग काफी अच्छे हैं. कॉमर्शियल फिल्म अच्छी होती है. फिर वह दौर आ रहा है. इस फिल्म में विलेन की भूमिका निभा रहा हूं. फिल्म में कंकाल का नाम दिया गया है. अब तक 150 हिंदी फिल्मों में काम कर चुका हूं.
माफिया पर आधारित है फिल्म
फिल्म के निदेशक राजू यादव ने कहा कि यह फिल्म माफिया से जुड़ा है. धनबाद के कोल माफिया व फिरोजाबाद के लाह माफिया को मिला कर यह फिल्म तैयार की जा रही है. आठ करोड़ का बजट है. पहली बार इस फिल्म में ताइची एक्शन लांच किया जा रहा है. इंग्लैंड का नंबर वन फाइटर इस फिल्म में काम कर रहे हैं. जून के अंत तक फिल्म रिलीज हो जायेगी. फिल्म में नायिका स्नेहा उलाल हैं. इसके अलावा ओमपुरी, डैनी, मिलिंद गुणाजी, गोविंदा का ममेरा भाई आकाश, सुप्रिया पाठक, राज, केडी सहित अन्य कलाकार हैं. यह फिल्म साईं फिल्म क्रिएटिव के बैनर तले बन रही है. धनबाद का रहनेवाला हूं. धनबाद के उभरते कलाकारों के लिए इंस्टीच्यूट खोलने की योजना है.

Next Article

Exit mobile version