10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली संकट से भीषण गरमी में तड़प रहे लोग

धनबाद: हीरापुर सब स्टेशन के पांच एमवीए के ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी के कारण शहर के कई हिस्से में बिजली संकट रहा. सुबह छह बजे की गयी लाइन तीन बजे लौटी. लेकिन वह भी रोटेशन के आधार पर. ऊर्जा विभाग के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि उक्त सब स्टेशन के पांच एमवीए के […]

धनबाद: हीरापुर सब स्टेशन के पांच एमवीए के ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी के कारण शहर के कई हिस्से में बिजली संकट रहा. सुबह छह बजे की गयी लाइन तीन बजे लौटी. लेकिन वह भी रोटेशन के आधार पर. ऊर्जा विभाग के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि उक्त सब स्टेशन के पांच एमवीए के ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी के कारण नौ घंटे बिजली गुल रही.

उसे बनाने का काम शुरू किया गया. तीन बजे के बाद ट्रांसफॉर्मर बना लिया गया, लेकिन उसे नो लोड पर रात भर के लिए छोड़ा गया है. इसके कारण बरमसिया फीडर पूरी तरह प्रभावित रहा. जब तक उक्त ट्रांसफॉर्मर से पावर चालू नहीं हो जाता तब तक रोटेशन के आधार पर बिजली आपूर्ति की जायेगी. सुबह तक पूरी तरह चालू हो जाने की संभावना है.

गरमी से परेशान रहे लोग : शहर के कई क्षेत्रों में मंगलवार को बिजली कटी रहने के कारण लोग परेशान रहे. लोग बांस एवं प्लास्टिक के पंखा ङोलते देखे गये. एक तो गरमी ऊपर से बिजली संकट के कारण लोग त्रहि-त्रहि कर रहे थे. इइ श्री कुमार ने कहा कि हीरापुर एवं बरमसिया क्षेत्र में वैसी परेशानी नहीं थी. अलबत्ता कहीं और खराबी आयी होगी तो उसे बनाने के लिए लाइन मैन ने थोड़ी देर के लिए बिजली काटी होगी.

गरमी में लोड बढ़ा, हो सकती है शेडिंग

इधर इइ श्री कुमार ने बताया कि गरमी के कारण लोड बढ़ गया है. एक जगह कहीं थोड़ी खराबी बाती है और उसे ठीक किया जाता है, तब तक दूसरे क्षेत्र में कुछ न कुछ खराबी आ जाती है. मौसम गरम होने के कारण कूलर एवं एसी भी चलने लगे हैं. बताया कि खराबी न आये और लोगों को अधिक से अधिक देर तक बिजली मिले इसके लिए कुछ – कुछ देर के लिए हर क्षेत्र में सूचना देकर शेडिंग करने पर विचार किया जा रहा है. इसके लिए जल्द ही शिड्यूल बनाया जायेगा.

डीवीसी ने कहा, ठीक है जेनरेशन

इधर डीवीसी पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि पिछले दिन गोधर के निकट जरूर खराबी आयी थी, जिसके कारण थोड़ी परेशानी हुई थी. लेकिन इधर उनकी ओर से कोई कटौती नहीं की जा रही है. कहा कि आज भी जेनरेशन ठीक था.

एक ही टाइम हुई जलापूर्ति

बिजली संकट के कारण शहर के सभी जलमीनार से एक ही टाइम जलापूर्ति हुई. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कॉल सेंटर से बताया गया कि शाम को कहीं जलापूर्ति नहीं हुई .जब तक निर्बाध बिजली नहीं मिलेगी, नियमित जलापूर्ति संभव नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें