अब स्नातक में नामांकन होगा सेमेस्टर आधारित

धनबाद: स्नातक में नामांकन को लेकर कोई असमंजस नहीं. नामांकन सेमेस्टर कोर्स के लिए ही होगा. इस मामले में तमाम प्रकार के निर्णय हो चुके हैं. कुछ तकनीकी अड़चन के कारण आशय से संबंधित अधिसूचना जारी नहीं हो सकी है. अगले माह के प्रथम सप्ताह तक एकेडमिक काउंसिल की बैठक होगी, जिसके बाद आशय की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 8:06 AM
धनबाद: स्नातक में नामांकन को लेकर कोई असमंजस नहीं. नामांकन सेमेस्टर कोर्स के लिए ही होगा. इस मामले में तमाम प्रकार के निर्णय हो चुके हैं. कुछ तकनीकी अड़चन के कारण आशय से संबंधित अधिसूचना जारी नहीं हो सकी है. अगले माह के प्रथम सप्ताह तक एकेडमिक काउंसिल की बैठक होगी, जिसके बाद आशय की अधिसूचना भी जारी हो जायेगी. यह कहना है विनोबा भावे विवि के कुलपति डॉ गुरदीप सिंह का.
कॉलेजों से रिपोर्ट आनी शुरू : डॉ सिंह ने कहा कि सेमेस्टर सिस्टम को लेकर कॉलेजों से रिपोर्ट आनी शुरू हो चुकी है. इसके तहत सेमेस्टर के आलोक में सीट लिमिट के साथ-साथ स्टूडेंट्स स्ट्रेंथ सहित अन्य विवरण भी आ रहे हैं. बताया कि कोई भी काम आरंभ करने में परेशानी होती है. शिक्षा में गुणवत्ता के लिहाज से सेमेस्टर समय की मांग व यूजीसी के गाइड के अनुरूप है. इसे विभावि का निर्णय समझना गलत है. आगे पीछे हर विवि को इस सिस्टम में हीं पाठ्यक्रम संचालित करना होगा. क्षमता से अधिक नामांकन लेकर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना कहीं से भी श्रेयकर नहीं. अतिरिक्त स्टूडेंट्स के लिए विवि की कई मान्यता प्राप्त कॉलेज संचालित है. उनकी स्थिति को सुधारने की कवायद भी शुरू हो चुकी है. सेमेस्टर आधारित सिलेबस भी जल्द जारी हो जायेगा, इस पर पहल शुरू है.
नैक के स्केल पर तैयार हो कॉलेज : कुलपति ने कहा कि नैक एक्रिडिएशन के लिए कॉलेज मिले समय का सदुपयोग करें. मिले अतिरिक्त समय में कॉलेज अपने को नैक के स्केल पर तैयार करें तथा समय से आवेदन कर एक्रिडिएशन प्राप्त करें. इसके लिए विवि कॉलेजों को हर प्रकार की मदद देने को तैयार है. याद रहे इस मामले में कोताही से कॉलेज के बंद होने का खतरा है.

Next Article

Exit mobile version