तीनों मामले की रिपोर्ट जांच कमेटी जल्द विवि को भेजी जायेगी. लोक आयुक्त की पहल पर विवि इस मामले की जांच करा रही है. जांच कमेटी में एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ मीना श्रीवास्तव, पीके राय कॉलेज के दर्शनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एनके अंबष्ठा तथा आरएसपी कॉलेज झरिया के प्रभारी प्राचार्य प्रो. जेएम लुगून शामिल थे.
जांच पड़ताल के बाद बातचीत में जांच कमेटी के सदस्यों ने बताया कि तीनों शिक्षकों के खिलाफ दुर्भावना से प्रेरित होकर कार्रवाई हुई है. दंड का कोई तर्क संगत आधार नहीं मिला है. कागजी कार्रवाई भी सही नहीं है. प्रभारी प्राचार्य भी कार्रवाई पर कुछ स्पष्ट बात नहीं रख सकी. रिपोर्ट शीघ्र विवि को भेज दी जायेगी. नयी नियुक्ति के मामले में भी जांच कमेटी ने भारी गड़बड़ पायी. समझा जाता है कि कमेटी की जांच रिपोर्ट कई अन्य मामलों की टिप्पणी के साथ विवि जायेगी.

