होटल से पकड़े गये इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स

धनबाद: धनबाद पुलिस ने मंगलवार को हीरापुर स्थित एक होटल से प्रेमी युगल को पकड़ा. दोनों जिले के एक प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज के फाइनल इयर के स्टूडेंट्स हैं. सिविल दस्ता को गुप्त सूचना मिली थी कि होटल में एक प्रेमी युगल गलत नीयत से आया हुआ है. दस्ता तुरंत महिला पुलिस बल के साथ मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 8:07 AM
धनबाद: धनबाद पुलिस ने मंगलवार को हीरापुर स्थित एक होटल से प्रेमी युगल को पकड़ा. दोनों जिले के एक प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज के फाइनल इयर के स्टूडेंट्स हैं. सिविल दस्ता को गुप्त सूचना मिली थी कि होटल में एक प्रेमी युगल गलत नीयत से आया हुआ है. दस्ता तुरंत महिला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा और छापामारी कर दोनों को पकड़ लिया. किसी तरह का साक्ष्य नहीं मिलने के कारण पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया.
क्या है मामला: इंजीनियरिंग कॉलेज के फाइनल इयर के छात्र ने साथ पढ़ने वाली छात्र के साथ हीरापुर के एक होटल में कमरा बुक कराया था. युवक मूलत: गया का रहने वाला है जबकि लड़की हजारीबाग रामगढ़ की है. लड़की को होटल के नीचे रिसेप्शन के पास बैठा कर लड़का चला गया. लड़की नीचे बैठ कर इंतजार कर रही थी, थोड़े देर में लड़का भी पहुंचा. उसके बाद तुरंत पुलिस पहुंची और छापामारी कर दोनों को पकड़ा. पूछताछ में युवक व युवती ने अपने को मित्र बताया. जबकि पुलिस ने होटल में देह व्यापार की सूचना मिलने के कारण छापामारी की थी. हालांकि जांच के बाद कुछ नहीं मिलने पर दोनों को छोड़ दिया गया. पुलिस ने होटल के मैनेजर से भी घंटों पूछताछ की.
होटलों में चल रहा है देह व्यापार: धनबाद के कई होटलों में छापामारी कर पुलिस ने प्रेमी युगल व देह व्यापार करने वालों को पकड़ा है. शहरी क्षेत्र में प्रेमी युगल किसी भी व्यक्ति के नाम से कमरा बुक करा लेते है और अपनी प्रेमिका व अन्य धंधा करने वाली महिलाओं के साथ अनैतिक कार्य करते है. इसमें होटल के मैनेजर व संचालक का मुख्य सहयोग रहता है.

Next Article

Exit mobile version