महिला चिकित्सक से अभद्रता
धनबाद. पीएमसीएच की एक चिकित्सक (टय़ूटर) के साथ कॉलेज कैंपस में ही एक एंबुलेंस चालक ने अभद्र व्यवहार किया. बीच बचाव करने आये आसपास के लोगों से भी चालक उलझ गया. पीएमसीएच के निजी सुरक्षा गार्ड से भी काबू में नहीं आया. टाइगर मोबाइल जवानों के आने पर ही मामला शांत हुआ. यह सब उस […]
धनबाद. पीएमसीएच की एक चिकित्सक (टय़ूटर) के साथ कॉलेज कैंपस में ही एक एंबुलेंस चालक ने अभद्र व्यवहार किया. बीच बचाव करने आये आसपास के लोगों से भी चालक उलझ गया. पीएमसीएच के निजी सुरक्षा गार्ड से भी काबू में नहीं आया. टाइगर मोबाइल जवानों के आने पर ही मामला शांत हुआ. यह सब उस समय हो रहा था, जब पीएमसीएच में एमसीआइ की टीम निरीक्षण करने आयी थी. टीम के साथ प्राय: सभी चिकित्सक विभिन्न जगहों पर थे.
तभी एक एंबुलेंस चालक गेट नंबर दो (कॉलेज की ओर से) काफी तेजी से आ रहा था. दूसरी ओर महिला चिकित्सक अपनी कार पीछे कर रही थी.
एंबुलेंस चालक ने कार में ठोकर मार दी. दोनों वाहनों में खरोच आ गयी. तभी एंबुलेंस चालक उतर कर महिला चिकित्सक के पास गाली देता आ गया. कार का दरवाजा खुद खोल दिया, जबरन हाथ घुसा कर कार से चाबी निकाल ली. हरजाना की मांग करने लगा. काफी देर तक चालक हल्ला-गुल्ला करता रहा. वह आपे से बाहर था. बार-बार कह रहा था कि जिला प्रशासन की गाड़ी है. सबको देख लूंगा. पंद्रह मिनट बाद जब वहां टाइगर जवान आये, तो एंबुलेंस चालक भागा.