पांच घंटे पीओ को घेरा

चासनाला: सात सूत्री मांगों को ले संयुक्त मोरचा ने शनिवार को पांच घंटे तक पाथरडीह कोल वाशरी के पीओ एम आलम का घेराव किया. इस दौरान पीओ एम आलम के बीच काफी नोक झोंक भी हुई. सोमवार को उच्चस्तरीय वार्ता के आश्वासन के बाद मजदूर शांत हुए. नेताओं ने कहा कि प्रबंधन वाशरी को बंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2013 8:35 AM

चासनाला: सात सूत्री मांगों को ले संयुक्त मोरचा ने शनिवार को पांच घंटे तक पाथरडीह कोल वाशरी के पीओ एम आलम का घेराव किया. इस दौरान पीओ एम आलम के बीच काफी नोक झोंक भी हुई. सोमवार को उच्चस्तरीय वार्ता के आश्वासन के बाद मजदूर शांत हुए. नेताओं ने कहा कि प्रबंधन वाशरी को बंद कर नयी वाशरी खोलने जा रहा है.

नेताओं ने चेतावनी दी कि सोमवार को वार्ता नहीं हुई तो मोरचा आगे की रणनीति पर विचार करेगा. वार्ता में मोरचा के निमाईचंद्र राय, अरुण शाही, पीसी रजक, दिलीप रजवार, राकेश पांडेय, गणोश प्रसाद, कृष्ण वल्लभ पासवान, रमेश महतो आदि थे.

क्या हैं मांग : उच्च गुणवत्ता के कोयले की आपूर्ति, कच्चे कोयले की आपूर्ति, समय पर स्पेयर पार्ट्स की आपूर्ति, रेलवे वैगनों की आपूर्ति समय पर करने, जलापूर्ति की समुचित व्यवस्था करने, वाशरी उत्पादित लाखों टन स्लरी की बिक्री जल्द करने, जजर्र कोल वाशरी की मरम्मत व आधुनिकीकरण प्रमुख हैं.

Next Article

Exit mobile version