ऑनलाइन लें छात्रवृत्ति की जानकारी : डीसी
धनबाद: स्कूली छात्रों की छात्रवृत्ति में अब कोई गड़बड़ी नहीं हो सकती. सभी छात्रों को स्कॉलरशिप अब नगद नहीं, बल्कि उनके बैंक खाता में सीधे जायेगी. शनिवार को कल्याण विभाग द्वारा सरकारी विद्यालय में प्री मैट्रिक विद्यालय छात्रवृत्ति तथा कक्षा सात से दस तक के छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति भुगतान की प्रक्रिया ऑन-लाइन के माध्यम से […]
धनबाद: स्कूली छात्रों की छात्रवृत्ति में अब कोई गड़बड़ी नहीं हो सकती. सभी छात्रों को स्कॉलरशिप अब नगद नहीं, बल्कि उनके बैंक खाता में सीधे जायेगी.
शनिवार को कल्याण विभाग द्वारा सरकारी विद्यालय में प्री मैट्रिक विद्यालय छात्रवृत्ति तथा कक्षा सात से दस तक के छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति भुगतान की प्रक्रिया ऑन-लाइन के माध्यम से कराने पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए डीसी प्रशांत कुमार ने उक्त बातें कहीं. कहा कि छात्र, छात्राओं को पहले नगद छात्रवृत्ति का भुगतान होता था. अक्सर शिकायत मिलती थी कि छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा निर्धारित राशि समय पर नहीं मिल पाती है. अब इस तरह की शिकायतें नहीं मिलेगी.
वेबसाइट पर लें जानकारी : डीसी ने कहा कि पूर्व में छात्र, छात्राओं को अलग-अलग छात्रवृत्ति आवेदन पत्र तैयार करने की जटिल प्रक्रिया थी. ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारंभ हो जाने से सरकार द्वारा निर्धारित वेबसाइट पर स्वयं जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. भुगतान की क्या स्थिति है एवं उनके बैंक खाता में राशि स्थानांतरित हुई है या नहीं की जानकारी ली जा सकती है. कार्यशाला में डीडीसी दिनेश चंद्र मिश्र, सहायक समाहर्ता संजीव कुमार बेसरा, जिला कल्याण पदाधिकारी दशरथ प्रसाद राउत, डीइओ सह डीएसइ धर्मदेव राय सहित सभी बीडीओ एवं प्रखंड कल्याण पर्यवेक्षक उपस्थित थे.