धनबाद: एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के परीक्षा केंद्र में एमबीबीएस के प्रश्न पत्र में गड़बड़ी को लेकर परीक्षार्थियों ने फिर हंगामा मचाया. फिजियोलॉजी पेपर वन की परीक्षा में पेपर टू के प्रश्न आने को लेकर यह हंगामा हुआ. करीब 20 मिनट तक परीक्षा बाधित रही. बाद में पीएमसीएच से आये विषय के एक्सपर्ट सहित केंद्राधीक्षक डॉ.किरण सिंह के काफी समझाने के बाद परीक्षा शुरू हुआ. अपराह्न् एक बजे परीक्षा शुरू होने पर प्रश्न पत्र हाथ में आते ही परीक्षार्थियों ने सिर पकड़ लिया. फिजियोलॉजी पेपर – वन के 50अंक के प्रश्न पत्र में 35 अंक का प्रश्न पेपर टू से आ गया था. परीक्षार्थियों ने परीक्षा देने से इनकार कर दिया. एक्सपर्ट ने पेपर की जांची तो शिकायत सही पायी.
इसके बाद परीक्षार्थियों का मनावन शुरू हुआ. अधिकांश छात्र परीक्षा बहिष्कार करने के पक्ष में थे, परंतु कुछ छात्राओं ने बहिष्कार संबंधी आवेदन पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया.
ऐसे में सभी परीक्षार्थी परीक्षा देने पर राजी हो गये. बाद में 20 मिनट अतिरिक्त समय दे विलंब की भरपायी की गयी. इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक एएम सिद्दीकी ने बताया कि एमबीबीएस के प्रश्न पत्र में बार-बार आ रही गड़बड़ी में परीक्षा विभाग की गलती नहीं है. पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज के जिस सिलेबस से प्रश्न पत्र सेट किये गये हैं उसी में गड़बड़ी है.