भूली के बंद आवास से दो लाख की संपत्ति चोरी

भूली. बुधवार की रात चोरों ने भूली डी ब्लॉक सेक्टर 10 के बंद आवास का दरवाजा उखाड़ कर 50 हजार नगदी, गहने एवं चांदी के सिक्के समेत करीब दो लाख की संपत्ति पर हाथ साफ किया. सूचना के अनुसार डी ब्लॉक सेक्टर 10 बी आवास संख्या-छह निवासी बीसीसीएल कर्मी धर्मेद्र कुमार बीते 25 अप्रैल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 8:30 AM
भूली. बुधवार की रात चोरों ने भूली डी ब्लॉक सेक्टर 10 के बंद आवास का दरवाजा उखाड़ कर 50 हजार नगदी, गहने एवं चांदी के सिक्के समेत करीब दो लाख की संपत्ति पर हाथ साफ किया.

सूचना के अनुसार डी ब्लॉक सेक्टर 10 बी आवास संख्या-छह निवासी बीसीसीएल कर्मी धर्मेद्र कुमार बीते 25 अप्रैल से शादी समारोह में भाग लेने अपने पैतृक गांव नवादा( बिहार) गये हुए थे. बुधवार की रात वह गांव से अपने परिवार के साथ भूली लौट ही रहे थे, तभी रास्ते में उन्हें पड़ोसियों ने घर में चोरी होने की सूचना दी. धर्मेद्र कुमार भूली पहुंचे तो देखा कि मुख्य दरवाजे के समीप चोरी में प्रयुक्त एक साबल पड़ा है.

घर का मुख्य दरवाजा एवं अंदर का एक दरवाजा उखड़ा हुआ है. घर के अंदर आलमीरा और बक्सा सभी खुला हुआ है. सारा सामान तितर-बितर है. यह देख धर्मेद्र व उनकी पत्नी के होश उड़ गये. धर्मेद्र ने बताया कि चोरों ने आलमीरा, बक्सा का ताला तोड़ कर उसमें रखा नगद 50 हजार रुपये, सोने के तीन सिक्के, सोने की कनबाली, सोने का चेन-लॉकेट, बच्चों के गहने एवं चांदी के 25 सिक्के समेत पीतल का बरतन, कपड़ा, इन्वर्टर, स्टेबलाइजर आदि ले गये थे. घटना की सूचना पाकर भूली पुलिस छानबीन में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version