प्रशासनिक विभाग का नोटिस, कोयला भवन में बाइकर्स के लिए हेलमेट जरूरी

धनबाद: बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में मोटर साइकिल के साथ प्रवेश पाने के लिए अब हेलमेट का होना आवश्यक होगा. बिना हेलमेट के कोयला भवन में प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. इस सिलसिले में मुख्यालय के प्रशासनिक विभाग के उप महाप्रबंधक केके सिंह ने एक पत्र जारी कर सीआइएसएफ को आवश्यक निर्देश दिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 8:32 AM
धनबाद: बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में मोटर साइकिल के साथ प्रवेश पाने के लिए अब हेलमेट का होना आवश्यक होगा. बिना हेलमेट के कोयला भवन में प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. इस सिलसिले में मुख्यालय के प्रशासनिक विभाग के उप महाप्रबंधक केके सिंह ने एक पत्र जारी कर सीआइएसएफ को आवश्यक निर्देश दिये हैं.

सुरक्षा के दृष्टिकोण से ऐसा किया गया है. श्री सिंह ने बताया कि कंपनी के सीएमडी टीके लाहिड़ी की सलाह पर यह पहल की गयी है, ताकि सड़क दुर्घटना में कोई अनहोनी न हो सके. सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जा रहा है. मालूम हो की प्रशासनिक विभाग में केयर टेकर के पद पर कार्यरत कर्मचारी प्रकाश बक्शी की मृत्यु 13 अप्रैल की देर शाम सड़क दुर्घटना में हो गयी थी.

बताते हैं कि अगर वह हेलमेट पहने होते तो उनकी जान बचायी जा सकती थी. बीसीसीएल के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों से भी हेलमेट पहन कर ही बाइक चलाने की अपील की गयी है.

Next Article

Exit mobile version