रोशन को ऑनलाइन वोटिंग का इंतजार
धनबाद. बलियापुर के रोशन कुमार को फाइनल में पहुंचने के लिए ऑन लाइन वोटिंग का इंतजार है. 11 वर्षीय रोशन ने टीवी चैनल स्टार प्लस पर प्रसारित अमूल जूनियर मास्टर सेफ स्वाद के उस्ताद में अंतिम 10 में अपना स्थान बना लिया है. प्रतियोगिता प्रत्येक शनिवार तथा रविवार को टीवी चैनल पर प्रसारित होती है. […]
धनबाद. बलियापुर के रोशन कुमार को फाइनल में पहुंचने के लिए ऑन लाइन वोटिंग का इंतजार है. 11 वर्षीय रोशन ने टीवी चैनल स्टार प्लस पर प्रसारित अमूल जूनियर मास्टर सेफ स्वाद के उस्ताद में अंतिम 10 में अपना स्थान बना लिया है. प्रतियोगिता प्रत्येक शनिवार तथा रविवार को टीवी चैनल पर प्रसारित होती है. रोशन के हाथों से बनाया गया लजीज ठेकुआ व समोसा कार्यक्रम के जजों ने खाया तो उन्हें भी यह विश्वास नहीं हुआ कि इतना छोटा बालक इस तरह का समोसा बना सकता है. जज के रूप में कुणाल कपूर, सजर्न सिंह व जॉली विकास खन्ना ने रोशन की प्रतिभा को काफी सराहा.
गरीबी ने निखारी प्रतिभा : हजारीबाग के चौपारण प्रखंड के ताजपुर निवासी रोशन रोशन अपने पिता शंकर साव तथा माता अल्पना देवी के साथ फिलहाल बलियापुर के मुकुंदा में रहता है. अल्पना सिलाई सेंटर व पिता दैनिक मजदूरी कर घर चलाते हैं. रोशन अपनी बड़ी बहन मौसम व छोटा भाई आकाश के साथ स्कूल में पढ़ाई करता है. लिहाजा सभी परिजन सुबह से मिलजुल कर कार्य करते हैं. मां के साथ हाथ बंटाने के कारण ही रोशन खाना बनाना सीख लिया. रोशन धीरे-धीरे इस क्षेत्र में महारत हासिल कर पूरे राज्य का नाम रोशन कर रहा है.
परिजन खुश : रोशन की इस उपलब्धि पर दादा विदेश साव, दादी, चाचा गोपाल साव, सीताराम साव, भाई बंटी साव सहित प्रखंडवासी काफी खुश हैं. वोटिंग के लिए परिजनों ने आम लोगों से अपील की है.