भूईंफोड़ में बसेगी नयी झरिया
झारखंड में पहली बार 18 तल्ले की इमारतत्न पहले 150 लोगों को मात्र 1541 रुपये स्क वॉयर फुट की दर से मिलेगा फ्लैट त्नपूर्णत: मारवाड़ी संस्कृति के अनुरूप होंगे सभी फ्लैट वरीय संवाददाता, धनबाद भूईंफोड़ में प्रस्तावित आवासीय-सह-व्यावसायिक परिसर ‘दी ग्रीन मेडोज’ का लांचिंग समारोह रविवार को धनबाद क्लब में हुआ. इसे महाराजा श्री अग्रसेनजी […]
झारखंड में पहली बार 18 तल्ले की इमारतत्न पहले 150 लोगों को मात्र 1541 रुपये स्क वॉयर फुट की दर से मिलेगा फ्लैट त्नपूर्णत: मारवाड़ी संस्कृति के अनुरूप होंगे सभी फ्लैट
वरीय संवाददाता, धनबाद
भूईंफोड़ में प्रस्तावित आवासीय-सह-व्यावसायिक परिसर ‘दी ग्रीन मेडोज’ का लांचिंग समारोह रविवार को धनबाद क्लब में हुआ. इसे महाराजा श्री अग्रसेनजी आपणों घर प्रा. लिमिटेड की ओर से बनाया जा रहा है. इसकी खासियत यह कि यहां सूबे के सबसे ऊंचे अपार्टमेंट (18 तल्ले के) बनेंगे. ये पूर्ण रूप से मारवाड़ी संस्कृति के अनुरूप होंगे. इसका मकसद झरिया के लोगों के लिए उप नगरी बसाना है. लांचिंग समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी सीताराम खेतान ने की. प्रोजेक्ट के संरक्षक जय प्रकाश देवरालिया ने कहा कि आज झरिया में विस्थापन की बड़ी समस्या आ गयी है. इसी को देखते हुए उन्होंने इस प्रोजेक्ट की रूप रेखा तैयार की. यहां का माहौल ठीक वैसा ही बनाने का प्रयास किया जा रहा है कि सब लोग फिर से एक जगह इकट्ठा हों और वही प्रेम और भाईचारा सबके बीच बन सके. इसे शुरू करने के लिए 50 – 60 परिवारों का सर्वे किया गया और देखते – देखते ही 150 लोगों ने इसमें बुकिंग करायी. इसमें नौ इमारतों में 600 फ्लैट होंगे. एक, दो, तीन और चार कमरों का फ्लैट होगा . इसमें सारी सुविधाएं होंगी. खास बात यह है कि इसमें व्यावसायिक परिसर होने के बावजूद 65 फीसदी खुला स्थान होगा. यह शहर से नजदीक, औद्योगिक प्रदूषण से दूर, प्रकृति की सुरम्य गोद में आवासीय कॉलोनी (गोसाईंडीह मौजा में) होगी. यह पूर्णत: सीएनटी एक्ट से मुक्त जमीन है.
क्योंकि झरिया पर खतरा मंडरा रहा है : सीता राम खेतान ने कहा कि झरिया में खतरा है, बीसीसीएल वहां कोयला निकालना चाहती है. वहां के खतरे को देखते हुए उप नगर बसाने की इस पहल का स्वागत किया जाना चाहिए. कहा कि आज भी कोयरीबांध के दो सौ घरों को उजाड़ने का नोटिस दिया गया है. ऐसे में उप नगरी बसने से समस्या का समाधान होगा. भाजपा के जिला अध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा ने कहा कि झरिया के ऊपर खतरा मंडरा रहा है. सरकार की ओर से इसकी उपेक्षा की जा रही है. 30- 35 वर्षो से वहां अनिश्चतता का वातावरण बना हुआ है. ऐसे में इस तरह की कॉलोनी बसाने की पहल अनूठी है. शंभु नाथ अग्रवाल ने कहा कि अब झरिया और गोविंदपुर की दूरी और कम हो जायेगी. समाज के बंधु एक जगह अब आसानी से मिल पायेंगे. बीवी डालमिया ने प्रोजेक्ट की सफलता की कामना की. कोलकाता से आये प्रभातजी मित्तल ने कहा कि पूरे विश्व में झरिया के मारवाड़ी समाज जैसी मिसाल देखने को नहीं मिलती. इस पहल की जितनी भी तारीफ की जाय, कम होगी.
ये भी थे उपस्थित : इससे पहले कंपनी के निदेशक प्रदीप देवरालिया, कृष्ण गोपाल अग्रवाल , पंकज अग्रवाल, धर्म प्रकाश खेतान, आलोक अग्रवाल, अनूप शाह, सुभाष चौधरी, सुनील सांवड़ियां, सुरेंद्र गोयल, नरेंद्र अग्रवाल, मूलचंद अग्रवाल, किशन डोकानिया, असीम अग्रवाल ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम में वीडियो क्लीप दिखाया गया और थीम सांग प्रस्तुत किया गया. समारोह में बाल किशन सांवड़ियां, रामअवतार खेमका, मक्खन शाह, निरंजन अग्रवाल और रोशन लाल अग्रवाल भी उपस्थित थे. आलोक अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया.