धनबाद में केंद्रीय पुलिस बल की 43 कंपनियां तैनात
हर बूथ पर तैरात रहेगा सशस्त्र पुलिस बल
धनबाद.
लोकसभा चुनाव को लेकर धनबाद जिला के विभिन्न क्षेत्रों में 43 कंपनी सीआरपीएफ की तैनाती की गयी है. उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बताया कि बाहर से आयी सीआरपीएफ की तैनाती के अलावा जैप, जिला सशस्त्र पुलिस बल, होमगार्ड की भी तैनाती की गयी है. हर बूथ पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेगा.1950 पर कर सकते हैं शिकायत :
उपायुक्त ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी या आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत 1950 नंबर कर सकते हैं. यह टोल फ्री नंबर है. पूरे दिन जिला कंट्रोल रूम कार्यरत रहेगा. डीसी के नंबर पर भी कॉल कर सूचना दे सकते हैं.सीआरपीएफ के साथ बैंक मोड़ पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च :
लोकसभा चुनाव को लेकर बैंक मोड़ पुलिस ने गुरुवार को फ्लैग मार्च किया. इस दौरान सीआरपीएफ के जवान व पदाधिकारी के अलावा महिला बटालियन भी साथ थी. फ्लैग मार्च थाना से निकलकर वासेपुर,नया बाजार, पुराना बाजार से लेकर मटकुरिया चेक पोस्ट तक निकाला गया. इस दौरान बैंक मोड़ थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर वकार हुसैन के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है