बीएड की प्रायोगिक परीक्षा अब सोमवार से
धनबाद: क्या रविवार को छुट्टी के दिन भी होगी बीएड की प्रायोगिक परीक्षा? विभावि के बीएड प्रायोगिक परीक्षा की घोषित तिथि 10-13 मई को लेकर परीक्षा केंद्रों के कर्ता-धत्र्ता शनिवार को दिन भर परेशान रहे. विवि से संपर्क किया तो पता चला कि तिथि परिवर्तित हो गयी है, लेकिन शनिवार तक विवि द्वारा न इसकी […]
धनबाद: क्या रविवार को छुट्टी के दिन भी होगी बीएड की प्रायोगिक परीक्षा? विभावि के बीएड प्रायोगिक परीक्षा की घोषित तिथि 10-13 मई को लेकर परीक्षा केंद्रों के कर्ता-धत्र्ता शनिवार को दिन भर परेशान रहे. विवि से संपर्क किया तो पता चला कि तिथि परिवर्तित हो गयी है, लेकिन शनिवार तक विवि द्वारा न इसकी अधिसूचना जारी की गयी है न ही अखबार में विज्ञापन ही प्रकाशित किया गया है.
शनिवार को विवि की ओर से परीक्षा संबंधित दो-दो विज्ञापन हैं, लेकिन शुक्रवार तक विवि का परीक्षा विभाग इस बात से अनभिज्ञ था कि 10 मई को रविवार है. शनिवार को परीक्षा केंद्रों द्वारा बताने पर विवि को सुधी आयी. फिर क्या था परीक्षा विभाग के कर्मी बिना नोटिफिकेशन के यह कहना शुरू कर दिये कि परीक्षा प्रोग्राम बदल दिया गया है. अब प्रोग्राम 10-13 के बजाय 11-14 मई हो गया है.
10 मई की तिथि गलती से घोषित हो गयी थी
विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के परीक्षा नियंत्रक एलपी मिश्र ने बताया कि गलती से रविवार को भी प्रायोगिक परीक्षा में रख दी गयी थी. प्रोग्राम परिवर्तित कर दिया गया है. रविवार को परीक्षा नहीं होगी. सिलसिलेवार ढंग से 10-13 वाली तिथि एक दिन बढ़ा कर 11-14 हो गयी है. संशोधन नोटिफिकेशन शनिवार को जारी कर दिया गया है.