धैया में दो बाइक की टक्कर, युवक की मौत

धनबाद: धैया के पास रविवार को दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. जबकि एक घायल हो गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. बताया जाता है कि नूतनडीह, सरायढेला निवासी सरदार रजक का पुत्र रंजीत रजक (30) बाइक से अपनी ससुराल धैया जा रहा था. ... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 9:19 AM
धनबाद: धैया के पास रविवार को दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. जबकि एक घायल हो गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. बताया जाता है कि नूतनडीह, सरायढेला निवासी सरदार रजक का पुत्र रंजीत रजक (30) बाइक से अपनी ससुराल धैया जा रहा था.

जबकि दूसरी ओर भितिया, गोविंदपुर निवासी देवा बाइक से धैया होते धनबाद आ रहा था. धैया के पास दोनों में आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गयी. दोनों मोटरसाइकिल से कुछ दूर जा गिरे.

स्थानीय लोगों ने दोनों को एक टेंपो में बैठा कर निकट के अस्पताल में भरती कराया. वहां से दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पीएमसीएच में रंजीत ने दम तोड़ दिया, वहीं देवा का इलाज चल रहा है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही रंजीत के परिजन अस्पताल पहुंचे. मौत की खबर मिलते ही परिजनों का का हाल बुरा हो गया. रंजीत प्राइवेट काम करता था. उसके दो बच्चे हैं.