Advertisement
विभावि में डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन शीघ्र
धनबाद: विभावि में बहुत जल्द बनेगा डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन. विवि व इसके विभिन्न कॉलेजों में वर्ष 2007 से बीएड व एमएड का संचालन तो हो रहा है, लेकिन बिना किसी डिपार्टमेंट के. विषय से जुड़े किसी शिक्षक को इसका प्रभार सौंप कर जैसे-तैसे सात अंगीभूत तथा 33 मान्यता प्राप्त बीएड केंद्रों का संचालन हो रहा […]
धनबाद: विभावि में बहुत जल्द बनेगा डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन. विवि व इसके विभिन्न कॉलेजों में वर्ष 2007 से बीएड व एमएड का संचालन तो हो रहा है, लेकिन बिना किसी डिपार्टमेंट के. विषय से जुड़े किसी शिक्षक को इसका प्रभार सौंप कर जैसे-तैसे सात अंगीभूत तथा 33 मान्यता प्राप्त बीएड केंद्रों का संचालन हो रहा है, लेकिन बदलते दौर में एनसीटीइ की सक्रियता व नयी व्यवस्था में अब जैसे -तैसे बीएड व एमएड का संचालन संभव नहीं .एनसीटीइ के कड़े रुख को देखते हुए डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन खोलना अब विभावि की मजबूरी हो गयी है.
वजह यह भी : विभावि को भी अब तक नैक एक्रिडिटेशन नहीं मिला है. विवि ने भी नैक एक्रिडिटेशन के लिए आवेदन कर रखा है. नैक की टीम का विवि पहुंच जांच पड़ताल करने से पहले अगर डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन नहीं खोला गया तो विवि की प्रतिष्ठा पर धक्का तथा टीम की गलत रिपोर्टिग से ग्रेडिंग प्रभावित हो सकता है. इसी सोच को भी ध्यान में रख हाल में विवि ने इस विभाग के डीन का प्रभार जीएन कॉलेज धनबाद के प्राचार्य प्रो पी शेखर को दिया.
तीन बैठकों में हो चुकी है चर्चा : शुक्रवार को विवि में बीएड संचालन को लेकर हुई समीक्षा बैठक में तीसरी बार डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन खोलने पर भी चर्चा हुई. जबकि इससे पहले भी दो बार बीएड की बैठक में संबंधित विषय पर पहल करने की चर्चा हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement