संतोष महतो संघ के कोषाध्यक्ष व इंटक के प्रांतीय महामंत्री हैं. बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री मन्नान मलिक ने भाजपा पर चुटकी लेते हुए कहा कि देश एवं सूबे मे भाजपा की सरकार है. निगम चुनाव मे मेयर पद के लिए भाजपा के दो प्रत्याशी खड़े है.
भाजपा चाहे तो दोनों को मेयर बना सकती है. जैसे देश और राज्य की सरकार जनता को सिर्फ टोपी पहनाने का काम कर रही है, उसी तरह यहां भी लोगों को टोपी पहनाने का काम करेगी. पांच साल मे धनबाद की नाली साफ नहीं हो सकी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के चार-चार प्रत्याशी हैं. आपस में बैठ कर एक प्रत्याशी पर सहमति बनाना चाहिए. अन्य सभी वक्ताओं ने संतोष महतो की उम्मीदवारी का समर्थन करते हुए सभी कार्यकर्ताओं से चुनाव कार्य मे जुट जाने की अपील की. इससे पूर्व संघ के महामंत्री एके झा ने बैठक का विषय वस्तु रखते हुए कहा कि संघ का सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया जारी है. सभी चुनाव पदाधिकारी अपना काम कर रहे हैं. जून माह मे केंद्रीय कमेटी का चुनाव संपन्न हो जाएगा.