आरसीएमएस ने संतोष को घोषित किया मेयर प्रत्याशी

धनबाद: राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (इंटक) ने मेयर पद के प्रत्याशी संतोष महतो को अपना उम्मीदवार घोषित किया है और कार्यकर्ताओं से चुनावी समर में जुट जाने का आह्वान किया है. रविवार को संघ की गांधी सेवा सदन मे हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. अध्यक्षता संघ के कार्यकारी अध्यक्ष ओपी लाल ने की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 9:20 AM
धनबाद: राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (इंटक) ने मेयर पद के प्रत्याशी संतोष महतो को अपना उम्मीदवार घोषित किया है और कार्यकर्ताओं से चुनावी समर में जुट जाने का आह्वान किया है. रविवार को संघ की गांधी सेवा सदन मे हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. अध्यक्षता संघ के कार्यकारी अध्यक्ष ओपी लाल ने की. इस बैठक मे संघ सुप्रीमो व पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह को छोड़ कर लगभग सभी बड़े नेता उपस्थित थे.

संतोष महतो संघ के कोषाध्यक्ष व इंटक के प्रांतीय महामंत्री हैं. बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री मन्नान मलिक ने भाजपा पर चुटकी लेते हुए कहा कि देश एवं सूबे मे भाजपा की सरकार है. निगम चुनाव मे मेयर पद के लिए भाजपा के दो प्रत्याशी खड़े है.

भाजपा चाहे तो दोनों को मेयर बना सकती है. जैसे देश और राज्य की सरकार जनता को सिर्फ टोपी पहनाने का काम कर रही है, उसी तरह यहां भी लोगों को टोपी पहनाने का काम करेगी. पांच साल मे धनबाद की नाली साफ नहीं हो सकी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के चार-चार प्रत्याशी हैं. आपस में बैठ कर एक प्रत्याशी पर सहमति बनाना चाहिए. अन्य सभी वक्ताओं ने संतोष महतो की उम्मीदवारी का समर्थन करते हुए सभी कार्यकर्ताओं से चुनाव कार्य मे जुट जाने की अपील की. इससे पूर्व संघ के महामंत्री एके झा ने बैठक का विषय वस्तु रखते हुए कहा कि संघ का सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया जारी है. सभी चुनाव पदाधिकारी अपना काम कर रहे हैं. जून माह मे केंद्रीय कमेटी का चुनाव संपन्न हो जाएगा.

ये थे उपस्थित: बैठक मे कार्यकारी अध्यक्ष सह कांग्रेस जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, सुरेश चंद्र झा, अजब लाल शर्मा, बीपी अंबष्ट, हरेंद्र शर्मा, मिथिलेश सिंह, एसएस जामा, शकील अहमद, भोला राम, राम प्रीत यादव, आरएस तिवारी, सुरेश तांती, क्यूम खान, महेंद्र सिंह, वारिश खान, अनिल पासवान, मुस्लिम अंसारी, नंद लाल पासवान, चंदन सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version