7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद के घर पंचायती में नहीं बनी बात

धनबाद: मेयर पद को ले कर भाजपा में एकजुटता बनाने के लिए सांसद पशुपति नाथ सिंह के यहां हुई पंचायती बेनतीजा रही. तीनों प्रत्याशी पहुंचे जरूर. लेकिन किसी एक नाम पर सहमति नहीं बनी. रविवार को सुबह से ही धनसार स्थित सांसद के आवास पर राजनीतिक गतिविधियां तेज रही. मेयर पद के उम्मीदवार प्रदीप संथालिया, […]

धनबाद: मेयर पद को ले कर भाजपा में एकजुटता बनाने के लिए सांसद पशुपति नाथ सिंह के यहां हुई पंचायती बेनतीजा रही. तीनों प्रत्याशी पहुंचे जरूर. लेकिन किसी एक नाम पर सहमति नहीं बनी. रविवार को सुबह से ही धनसार स्थित सांसद के आवास पर राजनीतिक गतिविधियां तेज रही.

मेयर पद के उम्मीदवार प्रदीप संथालिया, शेखर अग्रवाल एवं राजकुमार अग्रवाल एक-एक कर सांसद आवास पहुंचे. सांसद ने तीनों से अलग-अलग एवं एक साथ बंद कमरे में बातचीत की. सभी ने अपना पक्ष रखा. सांसद ने भी भाजपा के किसी एक ही उम्मीदवार को मैदान में रहने को कहा. सूत्रों के अनुसार सांसद का कहना था कि जब पार्टी के अंदर प्रदीप संथालिया के नाम पर सहमति बन गयी है, तब धनबाद में पार्टी के दूसरे नेता को नहीं लड़ना चाहिए. इससे कार्यकर्ताओं में गलत संदेश जायेगा. प्रतिष्ठा के अनुरूप काम करें. लेकिन शेखर अग्रवाल एवं राजकुमार अग्रवाल ने चुनाव मैदान से हटने से मना कर दिया.

कहा कि यह गैर दलीय चुनाव है. इस लिए पार्टी को फ्री फॉर आल कर देना चाहिए. दोपहर में श्री संथालिया एक बार फिर सांसद के आवास पर पहुंचे. उनके साथ जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजीव शर्मा सहित चेंबर के कई पदाधिकारी मौजूद थे. देर शाम सांसद नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गये.

पूर्व निर्धारित नहीं थ्ी पंचायती: पीएन
सांसद पीएन सिंह ने कहा कि पंचायती पूर्व निर्धारित नहीं थी. एक-एक कर तीनों प्रत्याशी पहुंच गये. तीनों ने आशीर्वाद मांगा. सुलह कराने की कोशिश की. सभी से एक नाम पर सहमत होने की अपील की है. ताकि कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ एक प्रत्याशी के लिए काम करें. इधर इस पंचायती को लेकर शहर में दिनभर गहमगहमी रही. तरह-तरह की चर्चा बाजार में होती रही. हर कोई पंचायती पर नजर रखे हुए था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें