साजिश के तहत चुनाव लड़ने से रोका गया : रुस्तम

धनबाद. निवर्तमान पार्षद रुस्तम अंसारी ने कहा कि साजिश के तहत मेयर का चुनाव लड़ने से मुङो रोका गया. बोर्ड की लगातार तीन बैठक में अनुपस्थित रहने का हवाला देकर नामांकन रद्द कर दिया गया. जबकि मैंने बोर्ड में अनुपस्थित रहने का आवेदन दिया था. चुप नहीं बैठेंगे, कोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे. जल्द ही हाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 9:20 AM
धनबाद. निवर्तमान पार्षद रुस्तम अंसारी ने कहा कि साजिश के तहत मेयर का चुनाव लड़ने से मुङो रोका गया. बोर्ड की लगातार तीन बैठक में अनुपस्थित रहने का हवाला देकर नामांकन रद्द कर दिया गया. जबकि मैंने बोर्ड में अनुपस्थित रहने का आवेदन दिया था. चुप नहीं बैठेंगे, कोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे. जल्द ही हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर करेंगे.

श्री अंसारी ने कहा कि 30 दिसंबर 2012, 30 जनवरी 2014 और 26 फरवरी 2014 को बोर्ड की बैठक में शामिल नहीं हो पाया था. चूंकि बोर्ड की बैठक में पहले एक झूठे मुकदमे में विरोधियों ने फंसा दिया था जिसके चलते मुङो अज्ञातवास में रहना पड़ा.

तत्कालीन पुलिस अधीक्षक द्वारा क्लीन चिट दे दिया गया. 26 फरवरी 2014 के बोर्ड से पहले अचानक मेरी मां की तबीयत बहुत ही खराब हो गयी, जो अभी कैंसर से पीड़ित है. इसकी सूचना लिखित रुप में 25 फरवरी को नगर आयुक्त को दिये थे. लगातार बोर्ड की तीन बैठक में उपस्थित नहीं रहने से चुनाव नहीं लड़ा जा सकता है, ऐसी कोई बात निगम बोर्ड द्वारा नहीं बतायी गयी. अगर एक्ट था तो क्यों नहीं उस समय पार्षद से आयोग्य किया गया. मुङो अभी तक पार्षद का मानदेय मिला है. अगर आयोग्य किया गया तो फिर मानदेय क्यों दिया गया. यह पूरी तरह विरोधियों की साजिश है.

Next Article

Exit mobile version