नगर निगम चुनाव में नहीं दिखेगा मैंशन का चेहरा
धनबाद: धनबाद नगर निगम चुनाव में इस बार शहरी क्षेत्र के कई बड़े चेहरे चुनाव प्रचार में नहीं दिखेंगे. पिछली बार निगम चुनाव में दोनों महत्वपूर्ण पद पर कब्जा जमाने वाला सिंह मैंशन घराने की इस चुनाव में बहुत ज्यादा हस्तक्षेप नहीं दिखेगा. वर्ष 2010 में धनबाद नगर निगम के पहले चुनाव में सिंह मैंशन […]
धनबाद: धनबाद नगर निगम चुनाव में इस बार शहरी क्षेत्र के कई बड़े चेहरे चुनाव प्रचार में नहीं दिखेंगे. पिछली बार निगम चुनाव में दोनों महत्वपूर्ण पद पर कब्जा जमाने वाला सिंह मैंशन घराने की इस चुनाव में बहुत ज्यादा हस्तक्षेप नहीं दिखेगा. वर्ष 2010 में धनबाद नगर निगम के पहले चुनाव में सिंह मैंशन के प्राय: सदस्य चुनाव प्रचार में कूद गये थे.
झरिया की तत्कालीन विधायक कुंती देवी अपनी बहन इंदु देवी, जो मेयर पद की प्रत्याशी थी, को ले कर हर मुहल्ले में घूम रही थी. उनके पुत्र एवं झरिया के वर्तमान विधायक संजीव सिंह, उनके भाई सिद्धार्थ गौतम, मेयर के पुत्र शशि सिंह जैसे मैंशन के युवा ब्रिगेड के हाथों में प्रचार की कमान थी. जबकि जनता मजदूर संघ (कुंती गुट) के अध्यक्ष रामधीर सिंह पूरे अभियान पर नजर रखे हुए थे. इस बार मेयर का पद ओबीसी अन्य के लिए आरक्षित होने से मैंशन का कोई सदस्य चुनाव नहीं लड़ पा रहा है. इसलिए मैंशन के सदस्य खुल कर शायद ही किसी प्रत्याशी का प्रचार करने उतरें.
इस बार घर-घर नहीं घूमेंगे नीरज : पिछले चुनाव में डिप्टी मेयर पद के लिए रघुकुल के नीरज सिंह चुनाव मैदान में उतरे थे. किसी घर में अचानक पहुंच जाना तथा बड़ों का पांव छू लेने का श्री सिंह का अंदाज लोगों को खूब पसंद आया था. डिप्टी मेयर पद पर नीरज सिंह रिकॉर्ड मतों से जीते थे. इस बार डिप्टी मेयर का सीधा चुनाव नहीं हो रहा है. इसलिए नीरज सिंह खुद चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. लेकिन, उनके अनुज एकलव्य सिंह वार्ड संख्या 22 से पार्षद का चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी नजर डिप्टी मेयर पद पर है. रघुकुल से जुड़े सदस्य वार्ड संख्या 22 में ही पूरा ध्यान केंद्रित किये हुए है.