बारामुड़ी में सेक्स रैकेट का खुलासा

धनबाद: धनबाद पुलिस ने रविवार को बारामुड़ी में संजय सिंह के घर छापामारी कर जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ करने का दावा किया है. इस सिलसिले में तीन महिला और चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें एक सीआइएसएफ जवान भी है. इनके पास से कई आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं. डीएसपी लॉ एंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 9:21 AM
धनबाद: धनबाद पुलिस ने रविवार को बारामुड़ी में संजय सिंह के घर छापामारी कर जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ करने का दावा किया है. इस सिलसिले में तीन महिला और चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें एक सीआइएसएफ जवान भी है. इनके पास से कई आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं.
डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अमित कुमार ने पत्रकारों को बताया कि शहर के बारामुड़ी में लगातार सैक्स रैकेट संचालन की सूचना मिल रही थी. धनबाद थाना प्रभारी-सह-इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. महिला पुलिस पदाधिकारी व बल की नियुक्ति की गयी. पुलिस ने बारामुड़ी स्थित पेट्रोल पंप के पीछे संजय सिंह के मकान में छापामारी की. महिलाएं व सीआइएसएफ कांस्टेबल पी कोटेश्वर राव पकड़े गये. इन लोगों के पास से पुलिस ने कई दर्जन कंडोम, लगभग सात हजार रुपया नगद, मोबाइल फोन, लड़कियों के फोटो व अन्य सामान जब्त किये. पकड़े जाने के बाद सभी को थाना लाया गया. इस दौरान महिलाओं के ग्राहकों के फोन बजने लगे. पुलिस दोबारा उस स्थान पर पहुंची तो तीन युवक वहां से पकड़े गये. इनमें से एक युवक का चाचा पार्षद का चुनाव लड़ रहा है.
ये हुए गिरफ्तार : जोगता थानांतर्गत नया मोड़ सिजुआ निवासी योगिता कुमारी, बारामुड़ी निवासी अमित सिंह की पत्नी व रैकेट की संचालिका सोनी भाभी उर्फ इशरत जहां उर्फ गीता देवी, जोड़ापोखर थाना अंतर्गत डिगवाडीह 10 नंबर निवासी रूबी खातून, बरोरा एक नंबर में पोस्टेड सीआइएसएफ जवान पी कोटेश्वर राव, झरिया ऊपर कुल्ही निवासी मकशूद आलम, वासेपुर कमर मकदुमी निवासी मो नियाज अहमद व पांडरपाला रहमतगंज निवासी मो नासीर.

Next Article

Exit mobile version