झरिया से छठी की छात्रा का अपहरण
गोविंदपुर/ झरियाः झरिया ऊपर कुल्ही नूरी मसजिद के आसपास रहने वाली एक 11 वर्षीया छात्रा नुरैशा (काल्पनिक नाम) का मंगलवार को अपहरण कर लिया गया. हालांकि लड़की गोविंदपुर में बरामद कर ली गयी. वह झरिया के एक स्कूल की छठी कक्षा की छात्रा है. बताया जाता है कि स्कूल में टिफिन के समय तीन लड़कों […]
गोविंदपुर/ झरियाः झरिया ऊपर कुल्ही नूरी मसजिद के आसपास रहने वाली एक 11 वर्षीया छात्रा नुरैशा (काल्पनिक नाम) का मंगलवार को अपहरण कर लिया गया. हालांकि लड़की गोविंदपुर में बरामद कर ली गयी. वह झरिया के एक स्कूल की छठी कक्षा की छात्रा है. बताया जाता है कि स्कूल में टिफिन के समय तीन लड़कों ने उक्त बच्ची को बिस्कुट, चॉकलेट आदि खिला कर बेहोश कर दिया. फिर एक ऑटो पर चढ़ा कर धनबाद-गोविंदपुर होते हुए निरसा की ओर ले जाने लगा.
इसी बीच गोविंदपुर बाजार के समीप भीड़ के कारण ऑटो स्लो हुआ तो बच्ची को थोड़ा होश आया. इसके बाद बच्ची ऑटो में ही चिल्लाने लगी तो वहां सब्जी खरीद रहे एक युवक ने ऑटो की ओर देख तो हल्ला किया. जब तक लोग जुटते आनन-फानन में युवकों ने बच्ची को थाना के समीप पेट्रोल पंप के पास फेंक दिया और ऑटो लेकर भाग गये. लोगों ने लड़की से पूछताछ की तो उसने इतना ही कहा कि तीन अंकल ने मुङो बिस्कुट दिये, जिसे मैंने खाया. लोगों ने लड़की के बैग से उसके स्कूल का नाम व परिजनों का फोन नंबर पाया. उसके पॉकेट से बिस्कुट, चॉकलेट भी पाया गया. लोगों ने मोबाइल नंबर से उसके परिजनों को सूचना दी तो वे पहुंचे. शाम को गोविंदपुर से बच्ची को झरिया ले गये.
वहां देर रात झरिया थाना में अज्ञात युवकों पर अपहरण की शिकायत की. झरिया पुलिस के अनुसार बुधवार को लड़की की मेडिकल जांच करायी जायेगी, फिर बयान के आधार पर केस किया जायेगा.