संयुक्त आय कर आयुक्त की अपील

धनबादः धनबाद रेंज वन के संयुक्त आयकर आयुक्त सुदिप्त गुहा ने 15 सितंबर से एडवांस टैक्स का भुगतान शुरू करने की अपील करदाताओं से की है. मंगलवार को आयकर भवन में एडवांस टैक्स पर हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री गुहा ने कहा कि समय पर एडवांस कर नहीं देने की आदत छोड़नी होगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2013 5:04 AM

धनबादः धनबाद रेंज वन के संयुक्त आयकर आयुक्त सुदिप्त गुहा ने 15 सितंबर से एडवांस टैक्स का भुगतान शुरू करने की अपील करदाताओं से की है. मंगलवार को आयकर भवन में एडवांस टैक्स पर हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री गुहा ने कहा कि समय पर एडवांस कर नहीं देने की आदत छोड़नी होगी.

नयी कर प्रणाली में एडवांस टैक्स नहीं देने वाले करदाता पर कार्रवाई तय है. इसकी निगरानी अब सीधे मुख्यालय कर रहा है. टैक्स नहीं देने वाले करदाता को पहले धारा 210 के तहत नोटिस जारी होगा. इसके बाद भी टैक्स नहीं देने पर सर्वे व अन्य कार्रवाई होगी. धनबाद चार्ज को चालू वित्तीय वर्ष 2013-14 में 234 करोड़ टैक्स वसूली का लक्ष्य मिला है. बीसीसीएल से कितना एडवांस टैक्स मिलेगा यह स्पष्ट नहीं है.

Next Article

Exit mobile version