अरूप पर केस करने वाले खुद धोखाधड़ी में फंसे
धनबाद: केयर सिटी हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड के एमडी अरूप चटर्जी के खिलाफ केस करने वाले खुद जालसाजी में फंस गये हैं. आरोप है कि सतीश के भाई ने डुप्लेक्स लेने के लिए जो चेक केयर सिटी को दिया था वह बाउंस कर गया था. बावजूद इसके सतीश केयर के एमडी पर दबाव बना कर पैसा […]
धनबाद: केयर सिटी हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड के एमडी अरूप चटर्जी के खिलाफ केस करने वाले खुद जालसाजी में फंस गये हैं. आरोप है कि सतीश के भाई ने डुप्लेक्स लेने के लिए जो चेक केयर सिटी को दिया था वह बाउंस कर गया था. बावजूद इसके सतीश केयर के एमडी पर दबाव बना कर पैसा लेना चाह रहे थे. अरूप की शिकायत पर सतीश व दीपक कुमार के खिलाफ बैंक मोड़ थाना में एफआइआर दर्ज की गयी है.
अरूप की ओर से बुधवार को बैंक मोड़ थानेदार को दिये आवेदन में कहा गया है कि दीपक कुमार ने गोविंदपुर बागसुमा स्थित केयर सिटी के प्रोजेक्ट में एक डुप्लेक्स बुक कराया और कंपनी के नाम एक लाख दो-दो हजार का दो चेक दिया. जनवरी में दीपक को कहा गया कि शेष रकम देकर जमीन रजिस्ट्री करा लें. वह मां की बीमारी का बहाना बना कर दो लाख चार हजार रुपये वापसी की मांग करने लगा. सिक्युरिटी के रूप में दीपक को दो लाख रुपये का चेक दिया गया. दीपक का दिया हुआ चेक खाते में रकम नहीं रहने के कारण बाउंस हो गया था.
अरूप का आरोप है कि दीपक का भाई सतीश कुमार सिंह (कुसुम बिहार) कार्यालय में आकर रंगदारी की मांग कर रहा था. रंगदारी नहीं देने पर डुप्लेक्स का निर्माण कार्य बंद करा देने व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा था. साजिश के तहत सात मई को सतीश ने बैंक मोड़ थाना में एफआइआर दर्ज करा प्रतिष्ठा व चरित्र हनन करने का काम किया है.