14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद पब्लिक स्कूल में योग प्रतियोगिता शुरू

धनबाद. धनबाद जिला योग संघ व धनबाद पब्लिक स्कूल की संयुक्त मेजबानी में मंगलवार से प्रथम योग प्रतियोगिता शुरू हुई. उद्घाटन मुख्य अतिथि उपविकास आयुक्त अशोक सिंह व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर मुख्य अतिथि अशोक सिंह ने कहा कि योग हमारे आध्यात्म का हिस्सा है. योग के कारण भारत को […]

धनबाद. धनबाद जिला योग संघ व धनबाद पब्लिक स्कूल की संयुक्त मेजबानी में मंगलवार से प्रथम योग प्रतियोगिता शुरू हुई. उद्घाटन मुख्य अतिथि उपविकास आयुक्त अशोक सिंह व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर मुख्य अतिथि अशोक सिंह ने कहा कि योग हमारे आध्यात्म का हिस्सा है.

योग के कारण भारत को विश्व गुरु के रूप में जाना जाता है. स्कूल के प्राचार्य कुलदीप सिंह हेरन ने स्वागत भाषण में कहा कि आज की भाग दौड़ वाली जिंदगी में स्वस्थ रहने के लिए योग जरूरी है. धनबाद जिला योग समिति के अध्यक्ष शरत दुदानी ने कहा कि योग हमारी जीवन शैली का महत्वपूर्ण हिस्सा है. विलुप्त होती इस संस्कृति को आज बचाने की जरूरत है. इस प्रतियोगिता में 30 स्कूल व क्लब के 175 बालक व 150 बालिकाएं भाग ले रही हैं. मौके पर स्कूल के अध्यक्ष रमेश गुटगुटिया, संयुक्त सचिव शैलेश अग्रवाल, एसके पसारी, एसके खेमका, अनिल डालमिया, डीए चेतल, रमेश राही, योग संघ के संयुक्त सचिव आशिष जायसवाल, महासचिव शशिकांत पांडे, ब्रrादेव यादव, महावीर प्रसाद महतो, महेंद्र प्रताप, अजय कुमार सिंह, पिंकी सिंह, राजीव श्रीवास्तव, कौशल सिंह आदि उपस्थित थे.

आयोजन में निर्णायक : झारखंड योग संघ के कृष्णा राय, सृजन, शीला रांची से रहेंगे, वहीं धनबाद जिला योग संघ के तकनीकी सचिव अजय झा.
शामिल स्कूल व संस्थाएं : धनबाद पब्लिक स्कूल मेन व हीरक ब्रांच, संत जेवियर्स इंटरनेशनल, स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर टुंडी, खालसा स्कूल धनबाद, शहीद शंकर महतो योग क्लब बरमसिया, माउंड लिटरा भूली, कर्तव्य आइएसएम, डीएवी महुदा, डीएवी बनियाहीर, डीएवी डिगवाडीह, एसडीएम हाइ स्कूल जामाडोबा, आर्यन योग क्लब डिगवाडीह, शिशु विद्या मंदिर परघाबाद, दीनदयाल शिशु विद्या मंदिर परघाबाद, जेएनएमएस डिगवाडीह, आइएसएल सुदामडीह, कला भवन आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें