धनबाद पब्लिक स्कूल में योग प्रतियोगिता शुरू
धनबाद. धनबाद जिला योग संघ व धनबाद पब्लिक स्कूल की संयुक्त मेजबानी में मंगलवार से प्रथम योग प्रतियोगिता शुरू हुई. उद्घाटन मुख्य अतिथि उपविकास आयुक्त अशोक सिंह व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर मुख्य अतिथि अशोक सिंह ने कहा कि योग हमारे आध्यात्म का हिस्सा है. योग के कारण भारत को […]
योग के कारण भारत को विश्व गुरु के रूप में जाना जाता है. स्कूल के प्राचार्य कुलदीप सिंह हेरन ने स्वागत भाषण में कहा कि आज की भाग दौड़ वाली जिंदगी में स्वस्थ रहने के लिए योग जरूरी है. धनबाद जिला योग समिति के अध्यक्ष शरत दुदानी ने कहा कि योग हमारी जीवन शैली का महत्वपूर्ण हिस्सा है. विलुप्त होती इस संस्कृति को आज बचाने की जरूरत है. इस प्रतियोगिता में 30 स्कूल व क्लब के 175 बालक व 150 बालिकाएं भाग ले रही हैं. मौके पर स्कूल के अध्यक्ष रमेश गुटगुटिया, संयुक्त सचिव शैलेश अग्रवाल, एसके पसारी, एसके खेमका, अनिल डालमिया, डीए चेतल, रमेश राही, योग संघ के संयुक्त सचिव आशिष जायसवाल, महासचिव शशिकांत पांडे, ब्रrादेव यादव, महावीर प्रसाद महतो, महेंद्र प्रताप, अजय कुमार सिंह, पिंकी सिंह, राजीव श्रीवास्तव, कौशल सिंह आदि उपस्थित थे.