30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बंगला में ताला, एसआरपी रह रहे होटल में

धनबाद: रेल एसपी प्रशांत कुमार कर्ण को पदभार ग्रहण किये हुए एक माह आठ दिन हो गये, लेकिन अभी भी उन्हें सरकारी बंगला नहीं मिला है. वह होटल में रह रहे हैं. दरअसल पूर्व एसआरपी नागेंद्र चौधरी ने अभी तक बंगला खाली नहीं किया है. वह अभी वेटिंग में हैं. उनका कहीं तबादला नहीं किया […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

धनबाद: रेल एसपी प्रशांत कुमार कर्ण को पदभार ग्रहण किये हुए एक माह आठ दिन हो गये, लेकिन अभी भी उन्हें सरकारी बंगला नहीं मिला है. वह होटल में रह रहे हैं. दरअसल पूर्व एसआरपी नागेंद्र चौधरी ने अभी तक बंगला खाली नहीं किया है. वह अभी वेटिंग में हैं. उनका कहीं तबादला नहीं किया गया है. वह पोस्टिंग के इंतजार में हैं. एसआरपी पीके कर्ण ने आवास के लिए राज्य सरकार को आवेदन दिया है. फिलहाल बंगला में ताला बंद है.

एक अप्रैल को पदभार ग्रहण करने के बाद पीके कर्ण कुछ दिनों तक सर्किट हाउस में रहे. फिर सिंफर के गेस्ट हाउस में रहना पड़ा. इधर अभी होटल में कमरा बुक कर रह रहे हैं. इसके कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है. एसआरपी ने कहा कि इस संबंध में सरकार को पत्र लिखा गया है. कार्यालय के बगल में सरकारी आवास है. फिर भी उन्हें होटल में रहना पड़ रह रहा है.

वहीं दूसरी ओर पूर्व एसआरपी नागेंद्र चौधरी ने कहा कि पोस्ंिटग होने के बाद बंगला खाली कर देंगे. अभी वे रांची में हैं. बंगला में सारा सामान है. पोस्ंिटग नहीं होने से उन्हें भी परेशानी हो रही है. अभी वे परिवार के साथ रांची में रह रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels