मुनीडीह में गैस रिफिलिंग के दौरान विस्फोट
केंदुआ: मुनीडीह बाजार के गुप्ता मार्केट में संचालित अवैध रसोई गैस के गोदाम में बुधवार को रिफिलिंग के दौरान एक सिलेंडर के विस्फोट कर जाने से संचालक बिनोद विश्वकर्मा और पड़ोस में रहनेवाली रीता देवी गंभीर रूप से घायल गये. शर्मा गोपीनाथडीह पंचायत का वार्ड सदस्य भी है. दोनों को तत्काल अस्पताल में भरती कराया […]
केंदुआ: मुनीडीह बाजार के गुप्ता मार्केट में संचालित अवैध रसोई गैस के गोदाम में बुधवार को रिफिलिंग के दौरान एक सिलेंडर के विस्फोट कर जाने से संचालक बिनोद विश्वकर्मा और पड़ोस में रहनेवाली रीता देवी गंभीर रूप से घायल गये. शर्मा गोपीनाथडीह पंचायत का वार्ड सदस्य भी है. दोनों को तत्काल अस्पताल में भरती कराया गया.
विस्फोट से दहला बाजार
शाम साढ़े पांच बजे हुए विस्फोट से पूरा मुनीडीह बाजार दहल गया. घटना तब हुई जब बिनोद आम दिनों की तरह बड़े सिलेंडर से गैस निकाल कर छोटे सिलेंडर में भर रहा था. तभी मामले से अनभिज्ञ पड़ोसी महिला रीता देवी चाय बनाने के लिए चूल्हा जलाने लगी.
इसी दौरान आग व गैस संपर्क में आ गए व सिलेंडर से निकल रहे गैस में आग लग गयी. संचालक ने पानी बालू से आग बुझाने का प्रयास किया. इसी दौरान सिलेंडर में धमाका हो गया. घटना के वक्त गोदाम में इंडेन कंपनी के नौ बड़े गैस सिलेंडर तथा तीन छोटे सिलेंडर रखे हुए थे. विस्फोट इतना तेज था कि गोदाम की दीवार के एक भाग में छेद दूसरे में दरार व दरवाजे उड़ गये.
दो साल से चल रहा था धंधा
गुप्ता मार्केट में इंडेन गैस सिलेंडर से अवैध तरीके से रिफिलिंग का कारोबार लगभग दो सालों से चल रहा था. मुनीडीह ओपी से करीब 250 गज की दूरी पर संचालक ने गैस स्र्विस सेंटर की दुकान खोली वहीं बगल में एक गोदाम बना रखा था. जहां सिलेंडर मंगाकर सौ से डेढ़ सौ रुपया अतिरिक्त लेकर बेचता था. वही छोटे सिलेंडर में फिलिंग करने पर 50 से 100 रुपया लेता था.