सुधांशु को लेकर लौटी पुलिस कोर्ट में होगा बयान दर्ज
धनबाद: धनबाद रेल मंडल के सीनियर पीआरओ के खिलाफ नौकरी के नम पर लाखों रुपये ठगी का केस दर्ज कराने वाले सुधांशु द्विवेदी (झरिया) को लेकर बुधवार की रात पुलिस लौट आयी है. सुधांशु का कहना है कि उसका अपहरण कर लिया गया था. नेपाल बोर्डर से भाग कर वह अररिया जोगबनी थाना पहुंचा. वहां […]
धनबाद: धनबाद रेल मंडल के सीनियर पीआरओ के खिलाफ नौकरी के नम पर लाखों रुपये ठगी का केस दर्ज कराने वाले सुधांशु द्विवेदी (झरिया) को लेकर बुधवार की रात पुलिस लौट आयी है. सुधांशु का कहना है कि उसका अपहरण कर लिया गया था. नेपाल बोर्डर से भाग कर वह अररिया जोगबनी थाना पहुंचा. वहां मामले की जानकारी दी.
जोगबनी पुलिस की सूचना पर धनबाद थाना से गयी पुलिस सुधांशु को लेकर लौट आयी है. पुलिस गुरुवार को कोर्ट में सुधांशु का बयान दर्ज करायेगी. सुधांशु के अपहरण का आरोप भी पीआरओ पर लग रहा है. पीआरओ मामले को साजिश बता रहे हैं. पुलिस भी मामले को संदिग्ध बता रही है. सुधांशु ने जोगबनी पुलिस को बताया कि 29 अप्रैल की संध्या पांच बजे मैं अपनी बहन की शादी का कार्ड बांट कर घर जा रहा था.
इसी दौरान रेलवे क्लब के पास मेरा अपहरण छह लोगों ने कर लिया. उन्होंने बताया कि अपहरण के बाद मुङो पीटा जाता था व गाली-गलौज की जाती थी. समय समय पर नींद की गोली खिला कर जगह परिवर्तन किया जाता रहा. मंगलवार को उनलोगों ने बेलोरो से किसी छोटे स्टेशन पर ला कर मुङो ट्रेन में चढ़या तथा शौचालय के पास मुङो खड़ा कर दिया. दो लोग निगरानी कर रहे थे.
इसमें एक के पास चाकू था, लेकिन जोगबनी पहुंचने पर जब वे लोग मुङो नेपाल ले जाने लगे तो भीड़ भाड़ का फायदा उठा कर उन्हें चकमा देते हुए मैं थाना पहुंचा. ज्ञात हो कि सुधांशु के पिता शिवनाथ द्ववेदी ने धनबाद थाना में अपहरण की आशंका जताते हुए कांड संख्या 475/ तीन मई 13 दर्ज कराया था.