जमीन कारोबारी के घर डाका

धनबाद/धनसार. धनसार थानांतर्गत पतराकुल्ही बेलदार टोला में मंगलवार की रात जमीन कारोबारी सुरेश नोनिया के घर दो लाख से अधिक का डाका पड़ा. सशस्त्र डकैत 20-25 की संख्या में थे. सभी युवा थे. पतराकुल्ही में यह लगातार दूसरी रात वारदात है. सोमवार की रात भी डकैतों ने तीन घरों में लूटपाट की थी. सुरेश की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2013 2:01 AM

धनबाद/धनसार. धनसार थानांतर्गत पतराकुल्ही बेलदार टोला में मंगलवार की रात जमीन कारोबारी सुरेश नोनिया के घर दो लाख से अधिक का डाका पड़ा. सशस्त्र डकैत 20-25 की संख्या में थे. सभी युवा थे. पतराकुल्ही में यह लगातार दूसरी रात वारदात है. सोमवार की रात भी डकैतों ने तीन घरों में लूटपाट की थी. सुरेश की पत्नी रेखा देवी की शिकायत पर धनसार थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है. डीएसपी अमित कुमार, बैंक मोड़ इंस्पेक्टर प्रेम रंजन शर्मा ने बुधवार को मौके पर जाकर छानबीन की. पतराकुल्ही में लोगों से समूह बना कर पहरा देने को कहा गया है. पुलिस गश्ती दल क्षेत्र में भ्रमणश्ील रहेगा.

भाई के घर भी की कोशिश : 9-10 डकैत रात साढ़े 12 बजे ग्रील का ताला तोड़ कर घर में घुसे. अन्य अपराधी बाहर निगरानी कर रहे थे. सुरेश की पत्नी बाथरूम जाने के लिए उठी तो अपराधियों ने हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया. मुंह बंद कर चुप रहने की सलाह दी और जमीन पर पटक दिया. इसके बाद अलमीरा खोल कर 27 हजार रुपये नगद, सोने का हार, एक जोड़ा बाली, एक जोड़ा टॉप्स, एक मंगटीका, चांदी का एक जोड़ा पायल, एक जोड़ा बिछिया, चांदी की चेन, पांच चांदी का सिक्का, गृहस्वामी की जेब से 2950 रुपये निकाल कर चलते बने. गृहस्वामी के छोटे भाई महेश नोनिया का कमरा भी अपराधियों ने खुलवाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. डकैत जंगल की ओर भाग निकले.