विद्युत विभाग का 387 जगहों पर छापा, 80 पर एफआइआर
धनबाद : शहर के लोगों को बिजली मिले या ना मिले इससे ऊर्जा विभाग को कोई मतलब नहीं है. वह राजस्व पूरा करने के लिए माह छापामारी करने से पीछे नहीं हटती. गुरुवार को ऊर्जा विभाग द्वारा 387 जगहों पर छापामारी की गयी, 80 लोगों पर एफआइआर किया गया और 7.38 लाख जुर्माना लगाया गया. […]
धनबाद : शहर के लोगों को बिजली मिले या ना मिले इससे ऊर्जा विभाग को कोई मतलब नहीं है. वह राजस्व पूरा करने के लिए माह छापामारी करने से पीछे नहीं हटती. गुरुवार को ऊर्जा विभाग द्वारा 387 जगहों पर छापामारी की गयी, 80 लोगों पर एफआइआर किया गया और 7.38 लाख जुर्माना लगाया गया.
विभाग के कार्यपालक अभियंता मो असगर अली अंसारी ने बताया कि धनबाद डिवीजन में 90 जगहों पर छापामारी की गयी, 15 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी और 0.99 हजार का जुर्माना लगाया गया. गोविंदपुर में 90 जगहों पर छापामारी, सात पर एफआइआर, 40 हजार जुर्माना, निरसा में 74 जगहों पर छापामारी, 13 पर एफआइआर, 1.89 लाख रुपये जुर्माना, झरिया में 93 जगहों पर छापामारी, आठ पर एफआइआर, 86 हजार जुर्माना.
लोयाबाद में 28 जगहों पर छापामारी, 9 पर एफआइआर,82 हजार रुपये जुर्माना, चास में 50 जगहों पर छापामारी, 19 पर एफआइआर, 1.89 लाख रुपये जुर्माना, तेनुघाट में 26 जगहों पर छापामारी, 9 पर एफआइआर एवं 53 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया.