कई क्षेत्रों में 14 घंटे बिजली रही गुल, दिन का चैन और रात की नींद गयी

धनबाद : गरमी बढ़ी हुई है. अधिकतम तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस रह रहा है. ऐसे में जिले के कई क्षेत्रों में दूसरे दिन गुरुवार को भी जबरदस्त बिजली संकट रहा. जानकारी के अनुसार आमाघाटा, कांड्रा क्षेत्र में 12 से 14 घंटे तक बिजली गुल रही, जबकि अन्य क्षेत्रों में दिन भर आंखमिचोली होती रही. सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 8:41 AM
धनबाद : गरमी बढ़ी हुई है. अधिकतम तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस रह रहा है. ऐसे में जिले के कई क्षेत्रों में दूसरे दिन गुरुवार को भी जबरदस्त बिजली संकट रहा. जानकारी के अनुसार आमाघाटा, कांड्रा क्षेत्र में 12 से 14 घंटे तक बिजली गुल रही, जबकि अन्य क्षेत्रों में दिन भर आंखमिचोली होती रही.
सुबह शहर में जलापूर्ति नहीं हुई. मनईटांड़, पुराना बाजार क्षेत्र में भी जबरदस्त बिजली संकट रहा. आमाघाटा सब स्टेशन में शॉट सर्किट की वजह से एसीडीसी जल जाने से गोविंदपुर-टुंडी क्षेत्र में हाहाकार मचा रहा. डीवीसी सूत्रों ने बताया कि चंद्रपुरा थर्मल पावर की आठ नंबर यूनिट में गड़बड़ी आ गयी है. गुरुवार को एक और यूनिट(सात नंबर) में तीन घंटे के लिए उत्पादन कम हो गया था.
इस कारण कुछ देर तक शेडिंग करनी पड़ी. डीवीसी पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि एक यूनिट में मेंटेनेंस का काम चल रहा है, लेकिन इससे यहां बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा. इस बीच शाम को आंधी-पानी के कारण ऊर्जा विभाग ने एहतियात के तौर पर कुछ देर के लिए शटडाउन लिया था.
पानी की किल्लत रही : पेयजल विभाग के कॉल सेंटर से बताया गया कि भेलाटांड़ स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में बुधवार की रात 10 बजे से गुरुवार की सुबह 9.45 तक, फिर सुबह 950 से 10.30 तक उसके बाद 2.20 से तीन बजे तक और शाम के 7.30 बजे से बिजली नहीं मिली. इसलिए सुबह में कहीं जलापूर्ति नहीं हुई. शाम को किसी तरह एक टाइम पानी दिया गया, लेकिन स्टील गेट और भूदा में जलापूर्ति नहीं हो सकी.
गोविंदपुर, टुंडी में भी हाहाकार : गोविंदपुर. आमाघाटा बिजली सब – स्टेशन का बुधवार रात शॉर्ट सर्किट से एसीडीसी जल जाने से इलाके में 14 घंटे तक गोविंदपुर, टुंडी व कांड्रा क्षेत्र में हाहाकार मचा रहा.
बिजली विभाग ने रात में ही गड़बड़ी ठीक करने की कोशिश की, परंतु सफलता नहीं मिली. काफी प्रयास के बाद गुरुवार को दोपहर से बिजली व्यवस्था बहाल होने लगी. हालांकि आंख मिचौनी जारी रही. कई इलाकों में अभी भी लो-वोल्टेज की समस्या बरकरार है.
गोविंदपुर के कनीय अभियंता एसके सिकदर ने बताया कि आमाघाटा सब स्टेशन के फीडर में फॉल्ट आने के कारण बुधवार की रात 10.30 से गुरुवार के दिन के 12 बजे तक बिजली नहीं थी. इस कारण गोविंदपुर, कांड्रा, बरवाअड्डा, सहयोगी नगर, तपोवन कॉलोनी, वृंदावन कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्रों में प्रभाव पड़ा.
धनबाद : गुरुवार को दिन भर सूरज की तपिश के बाद शाम में हल्की बारिश ने लोगों को राहत दी. गुरुवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था. जबकि बारिश होने के बाद न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस पर आ गया.
सुबह होते ही सूरज ने प्रचंड गरमी दिखानी शुरू कर दी. दोपहर तक सड़कें सुनसान हो गयी. कामकाजी को छोड़कर कई घरों में दुबके रहे.
कई जगहों पर अभी भी स्कूल चल रहे हैं. ऐसे में लू से स्कूली बच्चों को परेशानी हुई. दोपहर बाद आसमान में बादल छाने लगे. शाम को बारिश के बाद लोगों मे राहत की सांस ली. मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को भी हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि सूरज अभी और आग उगलेगा.

Next Article

Exit mobile version