धनबाद की जनता के स्नेह व प्यार से बढ़ा है हौसला : शेखर अग्रवाल

धनबाद. मेयर पद के प्रत्याशी चंद्रशेखर अग्रवाल उर्फ शेखर अग्रवाल ने कहा है कि धनबाद का विकास अब कोई नहीं रोक सकता. यहां की जनता के सपनों एवं आकांक्षा के अनुरूप धनबाद को स्मार्ट सिटी बनायेंगे. शुक्रवार को छोटी खरिकाबाद, हरिजन बस्ती, गोधर पहाड़ी, केंदुआ, कुस्तौर, भागाबांध, वासेपुर सहित कई इलाकों में सघन जन संपर्क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 9:43 AM
धनबाद. मेयर पद के प्रत्याशी चंद्रशेखर अग्रवाल उर्फ शेखर अग्रवाल ने कहा है कि धनबाद का विकास अब कोई नहीं रोक सकता. यहां की जनता के सपनों एवं आकांक्षा के अनुरूप धनबाद को स्मार्ट सिटी बनायेंगे. शुक्रवार को छोटी खरिकाबाद, हरिजन बस्ती, गोधर पहाड़ी, केंदुआ, कुस्तौर, भागाबांध, वासेपुर सहित कई इलाकों में सघन जन संपर्क अभियान चलाते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि धनबाद की जनता धैर्यवान है.

जिस तरह से यहां के लोग प्यार एवं स्नेह दे रहे हैं, उससे उनका हौसला बढ़ा है. जनसंपर्क अभियान में रजनीश, अशोक सिन्हा, रामदेव महतो, मनोज तांती, सूरत महतो, सोनू सिंह, राजेश गुप्ता, परमहंस सिंह, मुकेश सिंह, अनिल सिंह, पप्पू पंडित, प्रमोद सिंह सहित कई शामिल थे.

तीन जगह कार्यालय का उद्घाटन : श्री अग्रवाल ने आज भागाबांध, केंदुआ बाजार एवं वासेपुर में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. उन्होंने झरिया में खांटू नरेश श्याम बाबा के दरबार में माथा टेका.

Next Article

Exit mobile version