मोदी सरकार हर मोरचे पर विफल : ब्रजेंद्र सिंह
धनबाद: धनबाद जिला कांग्रेस की बैठक में कहा गया कि केंद्र की मोदी सरकार आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक, घरेलू व वैदेशिक हर मोरचे पर बुरी तरह असफल साबित हुई है. नतीजतन, देश की जनता में बड़ी तेजी से केंद्र के खिलाफ निराशा व गुस्सा बढ़ने लगा है. जिलाध्यक्ष बजेंद्र प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को जिला कांग्रेस […]
उनका वादा झूठा साबित हुआ. केंद्र सरकार ने एक साल में जो भी नीतियां बनायी और योजनाएं पेश की, वह सिर्फ कॉरपोरेट घरानों के हित में है. किसान, मजदूर, नौजवान व नौकरी पेशा वर्ग के बीच भारी बेचैनी है. न महंगाई पर नियंत्रण हुआ और न भ्रष्टाचार घटा.
विदेशों में जमा काला धन को वापस नहीं लाया जा सका. भूमि अधिग्रहण कानून से देश भर में निराशा है. जिला अध्यक्ष ने कहा 16 मई को 11 बजे मोदी सरकार का एक वर्ष पूरा होने पर कांग्रेस कार्यालय में पार्टी की बैठक में सरकार को बेनकाब किया जायेगा और जनता के हितों की रक्षा का संकल्प दोहराया जायेगा. बैठक में सुरेश चंद्र झा, भोला राम, सीता राणा, मनोज कुमार सिंह, अनिल साव, बीएम सिंह, दिनेश सिंह, मोइन अंसारी, मो जिन्ना, बिलकिस खानम, बबीता शर्मा, विश्वनाथ सान्याल, बासुकीनाथ ठाकुर, उत्तम मिश्र, राजीव रंजन, रामजी तिवारी आदि मौजूद थे.
