बाल-बाल बची राजधानी एक्स.
धनबाद: सियालदह से नयी दिल्ली जाने वाली राजधानी (12313) के यात्री शुक्रवार को बाल-बाल बच गये. ट्रेन के इंजन में आग लग गयी. आनन-फानन में उस पर काबू पाया गया. दूसरा इंजन लगा कर ट्रेन को रवाना किया गया. इस दौरान ट्रेन लगभग डेढ़ घंटा लेट खुली. इसको लेकर यात्रियों ने जम कर हंगामा भी […]
धनबाद: सियालदह से नयी दिल्ली जाने वाली राजधानी (12313) के यात्री शुक्रवार को बाल-बाल बच गये. ट्रेन के इंजन में आग लग गयी. आनन-फानन में उस पर काबू पाया गया. दूसरा इंजन लगा कर ट्रेन को रवाना किया गया. इस दौरान ट्रेन लगभग डेढ़ घंटा लेट खुली. इसको लेकर यात्रियों ने जम कर हंगामा भी किया.
बताया जाता है कि शुक्रवार को सियालदह से खुल कर नयी दिल्ली जाने वाली सियालदह-राजधानी के इंजन से धुआं निकलने लगा. लोको पायलट की नजर रानीगंज स्टेशन के पास उस पर पड़ी. आसनसोल स्टेशन पर 8.10 बजे पहुंची. ट्रेन से धुआं निकलने की जानकारी तब-तक यात्रियों को लग गयी थी. आनन-फानन में सैकड़ों यात्री ट्रेन से नीचे उतर गये. उसके बाद यात्रियों ने आसनसोल स्टेशन पर जम कर हंगामा किया. आसनसोल के ऑपरेटिंग विभाग केकर्मचारियों ने बताया कि इंजन का पिछला चक्का लोहा से सट रहा था. इसी कारण आग की चिनगारी व धुआं निकल रहा था.
रेलवे प्रशासन ने आनन-फानन में दूसरा इंजन मंगवा कर वहां से 8.47 में ट्रेन को रवाना किया. इस कारण धनबाद के यात्री भी परेशान रहे. ट्रेन धनबाद स्टेशन पर अपने निश्चित समय से लगभग डेढ़ घंटा विलंब से पहुंची.