गैर तकनीकी पद वाली कर्मियों को मिलेगा लाभ
धनबाद. कोल इंडिया ने फीमेल वीआरएस के मद्देनजर तकनीकी और गैर तकनीकी कर्मियों को परिभाषित कर दिया है. कंपनी में फिमेल वीआरएस का लाभ गैर तकनीकी पदों पर काम कर रही महिलाओं को मिलना है. कोल इंडिया स्तर पर स्पष्ट आदेश नहीं होने के कारण कंपनियां अपने स्तर से तकनीकी और गैर तकनीकी को परिभाषित […]
धनबाद. कोल इंडिया ने फीमेल वीआरएस के मद्देनजर तकनीकी और गैर तकनीकी कर्मियों को परिभाषित कर दिया है. कंपनी में फिमेल वीआरएस का लाभ गैर तकनीकी पदों पर काम कर रही महिलाओं को मिलना है. कोल इंडिया स्तर पर स्पष्ट आदेश नहीं होने के कारण कंपनियां अपने स्तर से तकनीकी और गैर तकनीकी को परिभाषित कर रही थी. मजदूर यूनियनों कोल इंडिया प्रबंधन के साथ बैठक में इसका विरोध भी किया था.
एटक नेता लखन लाल महतो ने बताया कि प्रबंधन से आग्रह किया गया था कि एक सामान्य कैटगरी तय होनी चाहिए. इसी के आलोक में कोल इंडिया ने सूची जारी की है. तकनीकी और गैर तकनीकी में स्थिति स्पष्ट नहीं होने के कारण सैकड़ों कर्मी इस लाभ से वंचित थे.