चोरी की संपत्ति के साथ तीन गिरफ्तार

धनबाद. बैंक मोड़ पुलिस ने रविवार को दुकान से चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने का दावा किया है. तीन युवकों की गिरफ्तारी की गयी है. डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोग हैं वासेपुर निवासी मो. चांद, अरमान तथा मेरठ निवासी आस मोहम्मद. इस तीनों के पास चोरी का सामान, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 8:26 AM
धनबाद. बैंक मोड़ पुलिस ने रविवार को दुकान से चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने का दावा किया है. तीन युवकों की गिरफ्तारी की गयी है. डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोग हैं वासेपुर निवासी मो. चांद, अरमान तथा मेरठ निवासी आस मोहम्मद.

इस तीनों के पास चोरी का सामान, दो टेबल फैन, इंवर्टर, उर्दू किताब, स्टेपलक्ष्जर, बैटरी व अन्य सामान बरामद किये गये हैं. इस दौरान बैंक मोड़ इंस्पेक्टर मो अलीमुद्दीन व थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह मौजूद थे. डीएसपी ने बताया कि 13 मई को भूली रोड अली नगर की एक दुकान में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. चोरों ने अन्य सामान सहित नकदी भी उड़ा लिये थे. पुलिस को प्रारंभिक जांच में ही पता चला कि वासेपुर निवासी मो चांद का हाथ है

पुलिस ने उसे पकड़ा और पूछताछ की. पूछताछ के दौरान अरमान का नाम सामने आया और दोनों ने बताया कि इसमें इनका साथ मेरठ निवासी आस मोहम्मद देता है. तीनों की गिरफ्तारी के बाद पूरा माल बरामद कर लिया गया. आस मोहम्मद अभी अपना ठिकाना हुगली बंगाल बता रहा था, लेकिन दरी मुहल्ला से उसकी गिरफ्तारी हुई. आस मोहम्मद हुगली में रहने के बाद भी धनबाद आया-जाया करता था और चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. वहीं चोरी का माल भूली निवासी नयाब आलम, अरशद रजा व अरशद रशीद को बेचा करता था. पुलिस इन तीनों की तलाश कर रही है. तीनों का कबाड़ी का धंधा है.

Next Article

Exit mobile version