अधिकारियों पर एफआइआर
धनबाद/भौंरा: चंदनकियारी प्रखंड के सियालजोरी थाना अंतर्गत बंद पड़े पर्वतपुर कोल ब्लॉक में रविवार की दोपहर इलेक्ट्रो स्टील के कुछ पदाधिकारी बीसीसीएल की अनुमति के बिना प्रवेश कर गये. मजदूरों और स्थानीय ग्रामीणों ने हंगामा कर अधिकारियों को घेर लिया. सूचना पाकर पूर्व विधायक समरेश सिंह भी पहुंचे. उन्होंने इलेक्ट्रो स्टील के अधिकारियों पर एफआइआर […]
उन्होंने इलेक्ट्रो स्टील के अधिकारियों पर एफआइआर दर्ज कराने की मांग की. इस बीच ग्रामीणों ने पुलिस सहित कई पदाधिकारियों को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर सियालजोरी पुलिस, चंदनकियारी सीओ मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों के कब्जे से इलेक्ट्रो स्टील के चार वाहनों मिनी ट्रक, बोलेरो व स्कॉर्पियो को मुक्त कराया. सभी वाहनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
इस संबंध में स्थानीय थाना में इलेक्ट्रो स्टील के अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी बीसीसीएल के एजेंट एन प्रसाद के आवेदन पर दर्ज की गयी है. इलेक्ट्रोस्टील के पदाधिकारी केएस राय, श्रीश कुमार, शांतनु दत्ता व अन्य को अभियुक्त बनाया गया है. अभियुक्तों पर बंद पड़े कोल ब्लॉक में बिना किसी अनुमति के प्रवेश करने और कागजात व अन्य सामान चोरी करने के प्रयास का आरोप लगाया गया है. गौरतलब है कि गत एक अप्रैल 2015 से इलेक्ट्रो स्टील के कोल ब्लॉक बंद होने से लगभग ढाई हजार मजदूर बेरोजगार हो गये हैं. सरकार के आदेश पर कोल ब्लॉक को बंद कर बीसीसीएल के हवाले कर दिया गया है.