अधिकारियों पर एफआइआर

धनबाद/भौंरा: चंदनकियारी प्रखंड के सियालजोरी थाना अंतर्गत बंद पड़े पर्वतपुर कोल ब्लॉक में रविवार की दोपहर इलेक्ट्रो स्टील के कुछ पदाधिकारी बीसीसीएल की अनुमति के बिना प्रवेश कर गये. मजदूरों और स्थानीय ग्रामीणों ने हंगामा कर अधिकारियों को घेर लिया. सूचना पाकर पूर्व विधायक समरेश सिंह भी पहुंचे. उन्होंने इलेक्ट्रो स्टील के अधिकारियों पर एफआइआर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 8:27 AM
धनबाद/भौंरा: चंदनकियारी प्रखंड के सियालजोरी थाना अंतर्गत बंद पड़े पर्वतपुर कोल ब्लॉक में रविवार की दोपहर इलेक्ट्रो स्टील के कुछ पदाधिकारी बीसीसीएल की अनुमति के बिना प्रवेश कर गये. मजदूरों और स्थानीय ग्रामीणों ने हंगामा कर अधिकारियों को घेर लिया. सूचना पाकर पूर्व विधायक समरेश सिंह भी पहुंचे.

उन्होंने इलेक्ट्रो स्टील के अधिकारियों पर एफआइआर दर्ज कराने की मांग की. इस बीच ग्रामीणों ने पुलिस सहित कई पदाधिकारियों को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर सियालजोरी पुलिस, चंदनकियारी सीओ मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों के कब्जे से इलेक्ट्रो स्टील के चार वाहनों मिनी ट्रक, बोलेरो व स्कॉर्पियो को मुक्त कराया. सभी वाहनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया.

इस संबंध में स्थानीय थाना में इलेक्ट्रो स्टील के अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी बीसीसीएल के एजेंट एन प्रसाद के आवेदन पर दर्ज की गयी है. इलेक्ट्रोस्टील के पदाधिकारी केएस राय, श्रीश कुमार, शांतनु दत्ता व अन्य को अभियुक्त बनाया गया है. अभियुक्तों पर बंद पड़े कोल ब्लॉक में बिना किसी अनुमति के प्रवेश करने और कागजात व अन्य सामान चोरी करने के प्रयास का आरोप लगाया गया है. गौरतलब है कि गत एक अप्रैल 2015 से इलेक्ट्रो स्टील के कोल ब्लॉक बंद होने से लगभग ढाई हजार मजदूर बेरोजगार हो गये हैं. सरकार के आदेश पर कोल ब्लॉक को बंद कर बीसीसीएल के हवाले कर दिया गया है.

पर्वतपुर कोल ब्लॉक के कार्यालय में कुछ दिन पहले शॉर्ट-सर्किट की वजह से छोटी-सी आग लग गयी थी. इसको देखते हुए कंपनी के एकाउंट्स से संबंधित कागजात को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया. इसको लेकर बीसीसीएल व इलेक्ट्रोस्टील प्रबंधन सहमत हुए. बीसीसीएल का कहना था कि कागजात को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट कर दिया जाये. लेकिन, जांच के लिए जब कागजात की जरूरत पड़ेगी, तब उसे दिखाना होगा. इसके लिए इलेक्ट्रोस्टील प्रबंधन हर समय तैयार है.
रोहित चंद्र सिंह, संचार प्रमुख, इलेक्ट्रोस्टील
इलेक्ट्रोस्टील प्रबंधन के द्वारा किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं दी गयी थी. वो बिना सूचना के ही कागजात ले जा रहे थे. इस पर तत्काल रोक लगा दी गयी है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
जेके बोरा, महाप्रबंधक (इजे एरिया)

Next Article

Exit mobile version