पॉलिटेक्निक छात्रों की रैली

धनबाद: स्कॉलरशिप न मिलने व एकाएक फीस बढ़ोतरी से उबले केके पॉलिटेक्निक के छात्रों ने गुरुवार को शहर में रैली निकाल उपायुक्त कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. बाद में उपायुक्त प्रशांत कुमार से मिल कर उन्होंने अपनी समस्याएं रखी. उनके सकारात्मक आश्वासन पर प्रदर्शन समाप्त हुआ. क्या रहा सीन : क्लास सस्पेंड करा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2013 10:06 AM

धनबाद: स्कॉलरशिप न मिलने व एकाएक फीस बढ़ोतरी से उबले केके पॉलिटेक्निक के छात्रों ने गुरुवार को शहर में रैली निकाल उपायुक्त कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. बाद में उपायुक्त प्रशांत कुमार से मिल कर उन्होंने अपनी समस्याएं रखी. उनके सकारात्मक आश्वासन पर प्रदर्शन समाप्त हुआ.

क्या रहा सीन : क्लास सस्पेंड करा कर बड़ी संख्या में केके पॉलिटेक्निक के स्टूडेंट्स सुबह में रणधीर वर्मा चौक पर जुटे, जहां से उन्होंने स्टूडेंट्स सपोर्टिग कमेटी के बैनर तले रैली निकाली. रैली में छात्र अपनी मांगों से संबंधित नारे लगाते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे, जहां रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. बाद में एक प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त से मिल कर उन्हें अपना ज्ञापन दिया. छात्रों का नेतृत्व अंकुर श्रीवास्तव कर रहे थे. उपायुक्त ने स्कॉलरशिप मामले में जांच के पश्चात शीघ्र कार्रवाई व फीस वृद्धि के मामले में भी संस्थान से बातचीत का आश्वासन दिया है.

क्या है संस्थान का पक्ष : फीस बढ़ोतरी एसबीटीइ के निर्णय से हुआ है, इसमें उनका कोई दोष नहीं. स्कॉलरशिप के लिए संस्थान का काम केवल समय पर आवेदन भेजना था, जिसे भेज दिया गया है. राशि न आने का मामला कल्याण विभाग का है.

Next Article

Exit mobile version