जिला चेंबर में फिर ‘आर का राज’

धनबाद: जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स की आम सभा गुरुवार को अग्रसेन भवन पुराना बाजार में हुई. आर का राज कायम हुआ. आर से राजीव शर्मा सर्वसम्मति से दूसरी बार अध्यक्ष, आर से राजेश गुप्ता दूसरी बार महासचिव बने. कोषाध्यक्ष पद पर आम सहमति नहीं बनी. अंतत: आर से राजेश दुदानी ने ही बाजी मारी. अशोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2013 10:10 AM

धनबाद: जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स की आम सभा गुरुवार को अग्रसेन भवन पुराना बाजार में हुई. आर का राज कायम हुआ. आर से राजीव शर्मा सर्वसम्मति से दूसरी बार अध्यक्ष, आर से राजेश गुप्ता दूसरी बार महासचिव बने. कोषाध्यक्ष पद पर आम सहमति नहीं बनी.

अंतत: आर से राजेश दुदानी ने ही बाजी मारी. अशोक साव को पीछे हटना पड़ा. पुरानी कमेटी के अशोक साव के मुकाबले में राजेश दुदानी ने दावेदारी पेश की तो चुनाव पदाधिकारी दीपक कुमार दीपू, उपेंद्र गुप्ता व अशोक अग्रवाल ने दोनों दावेदार को आपस में बातचीत करने के लिए दस मिनट का मौका दिया. राजेश दुदानी ने नाम वापसी की घोषणा की. मगर यह कहते हुए कि मुङो दावेदारी वापस लेने के लिए दबाव डाला जा रहा है.

इसी बीच जिला चेंबर अध्यक्ष ने चुनाव पदाधिकारी से आग्रह किया कि दोनों दावेदारों को एक और मौका दिया जाये. कई चक्र तक बातचीत का दौर चला. अंतत: अशोक साव ने कोषाध्यक्ष पद से अपना नाम वापस ले लिया. राजेश दुदानी को कोषाध्यक्ष निर्वाचित कर दिया गया. आम सभा की अध्यक्षता अध्यक्ष राजीव शर्मा व संचालन राजेश दुदानी ने किया. आम सभा में जिले के 46 चेंबर के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version