पीके राय के चार पीजी स्टूडेंट्स फिर विवि के टॉप टेन में
धनबाद: विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने सोमवार को पीजी के दो और विषयों का रिजल्ट जारी कर दिया है. पीके राय कॉलेज की गीता कुमार विवि में थर्ड टॉपर, पूनम कुमार चौथे तथा शमां अंजुम सांतवें स्थान पर रही, जबकि फिजिक्स में विवि टॉप टेन में पीके राय कॉलेज की वर्षा कुमारी पांचवें स्थान पर तथा […]
धनबाद: विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने सोमवार को पीजी के दो और विषयों का रिजल्ट जारी कर दिया है. पीके राय कॉलेज की गीता कुमार विवि में थर्ड टॉपर, पूनम कुमार चौथे तथा शमां अंजुम सांतवें स्थान पर रही, जबकि फिजिक्स में विवि टॉप टेन में पीके राय कॉलेज की वर्षा कुमारी पांचवें स्थान पर तथा रजनी कांत वैद्य 11 वें स्थान पर रहे.
काउंसेलर बनना चाहती है शमा अंजुम : झरिया के बोर्रागढ़ शिमला बहाल निवासी अंजुम का लक्ष्य काउंसेलर बनना है. इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पति को दिया है. उसने बताया कि पढ़ाई में दिलचस्पी शुरू से रही. ससुराल में भी पति ने पढ़ाई के मामले में हर कदम साथ दिया. पूरी आशा है कि पति के सहयोग से आगे भी लक्ष्य तक पहुंचेगी.