बीएसएनल ने रेलटेल पर किया केस
धनबाद: बीएसएनएल के महाप्रबंधक गौतम कर ने कहा कि बीसीसीएल में काम कर रही रेलटेल कंपनी के कारण उनके विभाग को 50 लाख रुपये की क्षति हुई है. इस कंपनी के लोग रात में काम करते हैं, जिसके कारण बीएसएनएल का केबल भी कट जाता है . अब तक आधा दर्जन जगहों का केबल कट […]
श्री कर ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इसे लेकर उनके विभाग के कनीय दूर संचार पदाधिकारी कुमार रितेश रंजन ने सरायढेला थाना में रेलटेल के ठेकेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव को आवेदन देकर उसका काम रोकने का आग्रह किया गया है. मौके पर डीजीएम एम एल मुमरू सहित अन्य थे.
इसमें कहा गया है कि काम नहीं रोके जाने के कारण लगातार क्षति हो रही है और अब तक यह क्षति 50 लाख तक पहुंच गयी है. इससे धनबाद के साथ दुमका, बोकारो, एवं गिरिडीह के कुछ अंश में बीएसएनएल की सभी तरह की सेवाएं बाधित हो गयी हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी अपना काम बढ़ाने के चक्कर में बीएसएनएल की साख पर भी बट्टा लगाना चाहती है. जीएम का आरोप है कि ठेकेदार जान-बूझकर रात में काम करता है, ताकि बीएसएनएल के पदाधिकारी उस समय मौजूद न रहें.