profilePicture

हीरापुर में युवक ने लगायी फांसी

धनबाद: धनबाद थाना क्षेत्र के अभय सुंदरी स्कूल रोड, हीरापुर निवासी अधिवक्ता असीत कुमार देवधरिया के छोटे भाई सुजय कुमार देवधरिया ने गुरुवार रात आठ बजे अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. धनबाद थाना पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में पुलिस ने यूडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2013 10:14 AM

धनबाद: धनबाद थाना क्षेत्र के अभय सुंदरी स्कूल रोड, हीरापुर निवासी अधिवक्ता असीत कुमार देवधरिया के छोटे भाई सुजय कुमार देवधरिया ने गुरुवार रात आठ बजे अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. धनबाद थाना पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है.

सुजय एलआइसी एजेंट था. हाल के दिनों में खाली बैठा था. इससे मन खिन्न रहता था. रोजाना शराब पीकर घर आता था और पत्नी के साथ मारपीट करता था. गुरुवार शाम को सात बजे अधिवक्ता मंदिर गये थे. भगीना सोमित भट्टाचार्य टय़ूशन पढ़ने गया था. रोजाना की तरह सुजय शराब पीकर घर पहुंचा और दूसरी मंजिल के कमरे में गया, जहां पत्नी व बच्चों को कमरे से निकाल दिया. इसी बीच भगीना सोमित टय़ूशन से घर लौटा और मामा के कमरे में गया तो देखा कि वह साड़ी के फंदे से झूल रहा है.

आनन-फानन में उसे नीचे उतारा और बरटांड़ स्थित निजी अस्पताल में भरती कराया. जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया. घरवालों ने गुरुवार रात नौ बजे धनबाद थाना पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस शुक्रवार को सुजय के घर व अस्पताल पहुंची.

Next Article

Exit mobile version