ओड़िशा संपर्क क्रांति लूटकांड का खुलासा

धनबाद: ओड़िशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस लूटकांड में धनबाद जीआरपी ने दो लोगों चंद्रपुरा पिपराडीह निवासी इदु मियां व मो. शमशाद को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूट के कई सामान बरामद किये गये हैं. तीन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. बहुत जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 8:29 AM
धनबाद: ओड़िशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस लूटकांड में धनबाद जीआरपी ने दो लोगों चंद्रपुरा पिपराडीह निवासी इदु मियां व मो. शमशाद को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूट के कई सामान बरामद किये गये हैं. तीन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. बहुत जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी. यह जानकारी गुरुवार को धनबाद एसआरपी एवी मिंज ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि आसनसोल नियामतपुर निवासी मिस्टर मियां भागने में सफल रहा. मिस्टर भी मूलत: चंद्रपुरा का रहने वाला है.
एसआरपी ने बताया कि विगत छह अप्रैल को संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में खानूडीह के निकट अपराधी चढ़े थे और एस टू बोगी में यात्र कर रहे आधा दर्जन से ज्यादा यात्रियों के साथ हथियार के बल पर लूट-पाट की थी. इसमें कुछ लोग घायल हो गये थे. यात्रियों ने गोमो स्टेशन पर जम कर हंगामा भी किया था व भोजूडीह थाना में मामला दर्ज कराया गया था. घटना के बाद से ही जीआरपी आरोपियों को पकड़ने में लगी हुई थी. दोनों को रेलवे स्टेशन के पार्किग स्टैंड से गिरफ्तार किया गया. वे दोबारा किसी लूट कांड को अंजाम देने की ताक में थे.
दिन में फेरी, रात में डकैती
एसआरपी ने बताया कि इदु मियां, मो शमशाद, मिस्टर मियां व अन्य तीन आरोपी कपड़ा का व्यवसाय करते हैं. इस गैंग का मास्टर माइंड मिस्टर है. सभी आरोपी चंद्रपुरा व आस पास के क्षेत्र में दिन भर फेरी करते है और शाम होने के बाद लूट-पाट की घटना को अंजाम देने में लग जाते हैं. इदु मियां और शमशाद के पास से 13 घड़ी, पांच मोबाइल, दो सीम, एक जला हुआ एटीएम कार्ड मिले हैं. जबकि मिस्टर के घर पांच घड़ी, दो मोबाइल फोन व अन्य सामान पुलिस ने बरामद किये हैं. एसआरपी ने बताया कि दोनों आरोपी की गिरफ्तारी होने के बाद पूछताछ के दौरान मिस्टर का पता चला. आसनसोल की स्थानीय पुलिस के साथ उसके घर पर छापामारी की गयी, सामान बरामद हुआ लेकिन मिस्टर भागने में सफल रहा.
कई घटनाओं को दिया अंजाम
एसआरपी ने बताया कि गैंग में छह से सात लोग हैं. मिस्टर मास्टर माइंड है. ये सभी आरोपित कई लूट व छिनतई की घटना को अंजाम दे चुके हैं. इनके पास से जितना सामान मिला है, सभी का पता लगाया जा रहा है और इनकी आपराधिक कुंडली तलाशी जा रही है. वहीं लूट का कुछ सामान बरामद हो चुका है. जबकि अन्य सामान की जांच की जा रही है और आरोपियों से पूछताछ जारी है.

Next Article

Exit mobile version