चुनाव कार्य में शिथिलता बरदाश्त नहीं : डीसी
अधिकारियों के साथ की तैयारियों की समीक्षा धनबाद : पायुक्त कृपानंद झा ने कहा है कि चुनाव कार्य में किसी तरह की शिथिलता बरदाश्त नहीं की जायेगी. ट्रेनिंग नहीं लेने वाले या चुनाव ड्यूटी से गायब रहने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई होगी. शुक्रवार को यहां समाहरणालय में वरीय अधिकारियों के साथ एक […]
अधिकारियों के साथ की तैयारियों की समीक्षा
धनबाद : पायुक्त कृपानंद झा ने कहा है कि चुनाव कार्य में किसी तरह की शिथिलता बरदाश्त नहीं की जायेगी. ट्रेनिंग नहीं लेने वाले या चुनाव ड्यूटी से गायब रहने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई होगी.
शुक्रवार को यहां समाहरणालय में वरीय अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक के बाद डीसी ने कहा कि 26 मई को होने वाले मतदान के लिए तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. तीन स्थानों से मतदान दल रवाना होगा. हर जगह एडीएम स्तर के अधिकारी की मौजूदगी में मतदान सामग्री का वितरण होगा. मतदानकर्मियों की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है. जो कर्मी ट्रेनिंग लेने नहीं पहुंचे हैं उनकी सूची मंगायी गयी है.
चुनाव ड्यूटी से गायब कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई होगी. बताया कि इवीएम सीलिंग का काम भी पूरी हो चुका है. मतदान दल को भी क्षेत्र आवंटित किया जा चुका है. सोमवार को राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद, आरएसपी कॉलेज झरिया तथा कतरास कॉलेज कतरास से मतदान सामग्री का वितरण होना है.