झरिया इंस्पेक्टर को शो कॉज

धनबाद: झरिया इंस्पेक्टर सह थानेदार श्रीकांत उपाध्याय नपेंगे. कोयला क्षेत्र के डीआइजी डीबी शर्मा ने इंस्पेक्टर को शो कॉज किया है. एसपी के माध्यम से 24 घंटे के अंदर निलंबन व विभागीय कार्यवाही के विरुद्ध जबाव देने को कहा गया है. एसपी की ओर से इंस्पेक्टर के खिलाफ डीआइजी को रिपोर्ट की गयी थी. अपराध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2013 10:50 AM

धनबाद: झरिया इंस्पेक्टर सह थानेदार श्रीकांत उपाध्याय नपेंगे. कोयला क्षेत्र के डीआइजी डीबी शर्मा ने इंस्पेक्टर को शो कॉज किया है. एसपी के माध्यम से 24 घंटे के अंदर निलंबन व विभागीय कार्यवाही के विरुद्ध जबाव देने को कहा गया है. एसपी की ओर से इंस्पेक्टर के खिलाफ डीआइजी को रिपोर्ट की गयी थी. अपराध नियंत्रण पर रोकथाम में विफल, लापरवाही समेत अन्य गंभीर आरोपों का उल्लेख है. विशेषकर पार्षद रुस्तम अंसारी समर्थकों द्वारा ऐना में मारपीट व हिंसक झड़प में इंस्पेक्टर की लापरवाही का उल्लेख है. आरोप है कि पूर्व के घटना में दर्ज मामले में कुर्की निर्गत रहने के बावजूद तामीला नहीं कराया गया. एहतियातन कार्रवाई नहीं की गयी. सूत्रों का कहना है कि रिपोर्ट मिलने के बाद इंस्पेक्टर को झरिया से हटाया जायेगा. निलंबन की कार्रवाई भी की जा सकती है.

एसपी से पार्षद की शिकायत
बस्ताकोला नोनिया टोला निवासी रिंकू शर्मा ने शनिवार को एसपी से मिलकर पार्षद रुस्तम अंसारी, उनके भाई व भतीजों के खिलाफ मारपीट कर जख्मी करने की शिकायत की है. रिंकू का कहना है कि वह सामाजिक कार्यकर्ता है और झरिया थाना शांति समिति का मेंबर है. ऐना में दो गुटों के बीच हिसंक झड़प की सूचना पाकर आठ सितंबर को वह समझौता कराने गये थे. पार्षद, भाई व भतीजों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया व तीन हजार रुपये छीन लिये.

इंस्टीच्यूट में हंगामा : बरटांड़ स्थित एक इंस्टीच्यूट में नशे में धुत युवकों ने हंगामा किया. संचालक के साथ धक्का-मुक्की की. छात्रों से भिड़ गये. संचालक ने फोन से पुलिस को सूचना दी. पुलिस पहुंचने से पहले सभी भाग निकले. बाद में भी हंगामा करने वालों ने इंस्टीच्यूट संचालक से माफी मांगी और समझौता कर लिया.

Next Article

Exit mobile version