लोडिंग में नया रिकॉर्ड बनायें : डीआरएम
धनबाद: नये मंडल रेल प्रबंधक बीबी सिंह ने शनिवार को डीआरएम कार्यालय में निवर्तमान डीआरएम सुधीर कुमार से प्रभार लिया. इस दौरान सभी वभागाध्यक्ष मौजूद थे. नये डीआरएम ने शाखा अधिकारियों के साथ बैठक कर लंबित व चल रही योजनाओं की जानकारी ली. कहा कि धनबाद मंडल पूरे देश में लदान के लिए मशहूर है. […]
धनबाद: नये मंडल रेल प्रबंधक बीबी सिंह ने शनिवार को डीआरएम कार्यालय में निवर्तमान डीआरएम सुधीर कुमार से प्रभार लिया. इस दौरान सभी वभागाध्यक्ष मौजूद थे. नये डीआरएम ने शाखा अधिकारियों के साथ बैठक कर लंबित व चल रही योजनाओं की जानकारी ली. कहा कि धनबाद मंडल पूरे देश में लदान के लिए मशहूर है. इस बार लदान में नया रिकॉर्ड कायम करने का प्रयास हो.
उन्होंने यहां विकास के क्षेत्र में निवर्तमान डीआरएम द्वारा किये गये कार्य की सराहना करते हुए इसे जारी रखने की बात कही. कहा कि अधूरी योजनाएं जल्द पूरी होंगी.
अधिकारियों ने बतायी समस्या : बैठक में शाखा अधिकारियों ने विभाग की समस्याओं से भी नये डीआरएम को अवगत कराया. साथ ही नये डीआरएम का स्वागत व पुराने को विदाई दी. बैठक में एडीआरएम एचके रघु, सीनियर डीसीएम दयानंद, विवेक मोहन, नीरज कुमार, वेद प्रकाश सहित कई अधिकारी मौजूद थे.